August 2, 2025 8:50 AM

ओवल टेस्ट 2025: भारत की लड़खड़ाती शुरुआत, 163/6 पर संघर्ष जारी; करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर

india-vs-england-oval-test-day-1-score-update

भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट: पहले दिन 163/6 पर भारत, गिल का रिकॉर्ड, बारिश ने रोका खेल

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उसके गेंदबाज़ों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों को शुरुआती झटके दिए। खबर लिखे जाने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर जमे हुए हैं।


पहले दिन की घटनाओं पर एक नज़र:

जबरदस्त शुरुआत इंग्लैंड की, भारत की टॉप ऑर्डर विफल

ओवल की तेज़ पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही नियंत्रण बनाए रखा। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो केवल 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी 21 रन बनाकर रनआउट हो गए। वे इस सीरीज़ में शानदार फॉर्म में थे, लेकिन इस बार उनकी पारी एक डायरेक्ट थ्रो पर थम गई।

केएल राहुल और साई सुदर्शन भी नहीं टिक सके

भारत की उम्मीदें अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल से थीं, लेकिन वे भी केवल 14 रन पर बोल्ड हो गए। साई सुदर्शन ने हालांकि थोड़ा संघर्ष किया और 38 रन की ठोस पारी खेली, लेकिन वे भी जोश टंग की गेंद पर विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे।

जडेजा-जुरेल सस्ते में लौटे, नायर-सुंदर पर जिम्मेदारी

रवींद्र जडेजा (9 रन) और ध्रुव जुरेल (19 रन) भी इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके। जडेजा को टंग ने कॉट बिहाइंड कराया जबकि जुरेल को एटकिंसन ने स्लिप में कैच आउट कराया। हालांकि जुरेल को पहले एक बार एलबीडब्ल्यू पर आउट दिया गया था, लेकिन डीआरएस के बाद उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। मगर अगले ही गेंद पर वे आउट हो गए।

बारिश ने किया खेल में खलल

लंदन के ओवल मैदान पर बारिश ने दो बार खेल को प्रभावित किया। पहले सेशन में जल्दी लंच लेना पड़ा, और दूसरे सेशन में भी बारिश के चलते टी-ब्रेक जल्दी करना पड़ा। करीब दो घंटे के इंतज़ार के बाद तीसरा सेशन शुरू हुआ।


शुभमन गिल ने बनाए रिकॉर्ड

हालांकि गिल इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन इस सीरीज़ में वे अब तक 743 रन बना चुके हैं। वे एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का 1978-79 में बनाया गया 732 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही वे इंग्लैंड में एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए हैं, इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के सर गैरी सोबर्स (722 रन, 1966) को पीछे छोड़ा।

india-vs-england-edgbaston-2025-shubman-gill-record
india-vs-england-edgbaston-2025-shubman-gill-record

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।


फिलहाल स्कोर (31 जुलाई, रात 9:30 बजे तक):

भारत – 163/6 (करुण नायर 27, वॉशिंगटन सुंदर 11)**

दूसरे दिन भारत की नज़र 250 से ऊपर स्कोर पहुंचाने पर होगी ताकि इंग्लैंड को जवाब देने के लिए कुछ ठोस चुनौती दी जा सके। गेंदबाज़ी के अनुकूल मानी जा रही इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं होगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram