August 2, 2025 4:27 AM

भारत की पहली पारी 358 पर सिमटी, पंत ने दिल जीता तो स्टोक्स ने मचाया कोहराम

manchester-test-india-all-out-358-pant-fifty-stokes-5-wickets

इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए बनाए 24 रनमैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन: पंत की जुझारू फिफ्टी, स्टोक्स की घातक गेंदबाज़ी और इंग्लैंड की सधी शुरुआत

मैनचेस्टर टेस्ट: भारत 358 पर ऑलआउट, पंत की फिफ्टी और स्टोक्स के 5 विकेट; इंग्लैंड की सधी शुरुआत


मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 358 रनों पर समाप्त हो गई। पहले दिन टीम ने 264/4 के स्कोर पर पारी को समाप्त किया था, लेकिन दूसरे दिन के शुरुआती सेशन में ही भारत ने बाकी बचे 6 विकेट मात्र 94 रन में गंवा दिए।

बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय निचले क्रम को झकझोर कर रख दिया। स्टोक्स ने आठ साल बाद किसी टेस्ट पारी में 5 विकेट लेकर भारत की मजबूत स्थिति को अचानक कमजोर कर दिया।


चोट के बावजूद पंत ने दिखाई जुझारूपन, पूरी की अर्धशतकीय पारी

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित किया कि वे टीम के सबसे लड़ाकू खिलाड़ियों में से एक हैं। पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बावजूद उन्होंने गुरुवार को मैदान पर उतरने का निर्णय लिया और अपनी अधूरी पारी को जारी रखते हुए 50 रनों का आंकड़ा छुआ। उनकी इस पारी में साहस, संयम और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिली।

पंत ने 37 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और एक शानदार कैच के साथ पवेलियन लौटे। उनकी यह संघर्षपूर्ण पारी भारत के स्कोर को सम्मानजनक बनाने में मददगार रही।


निचले क्रम ने किया संघर्ष, लेकिन गिरते रहे विकेट

भारत के निचले क्रम ने कुछ देर तक मुकाबला करने की कोशिश की। शार्दूल ठाकुर ने 41 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 27 रन और रवींद्र जडेजा ने 20 रन की अहम पारियां खेलीं। लेकिन स्टोक्स की धारदार गेंदबाज़ी और जोफ्रा आर्चर की गति के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों की एक न चली।

आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह 4 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जो रूट के हाथों कैच आउट हुए। मजेदार बात यह रही कि फील्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया था, लेकिन कप्तान स्टोक्स ने डीआरएस लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले को छुआ है, जिस पर थर्ड अंपायर ने निर्णय पलट दिया।


गेंदबाज़ी में उतरी इंग्लैंड टीम ने की सधी हुई शुरुआत

358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की।

बेन डकेट हालांकि शुरुआत में किस्मत के सहारे बचे। अंशुल कम्बोज के ओवर में उनका बैट हाथ से छूटकर स्टंप के पास गिरा लेकिन स्टंप को नहीं छू पाया। इस ओवर में डकेट ने तीन शानदार चौके भी लगाए।

जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर मेडन फेंककर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से डकेट ने कुछ शानदार शॉट लगाकर स्कोर को गति दी।


स्टोक्स की गेंदबाज़ी का जादू, 5 विकेट से तोड़ा भारतीय रीढ़

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाज़ी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह 8 वर्षों में उनका पहला पांच विकेट हॉल है। उनकी गेंदबाज़ी में विविधता और आक्रामकता दोनों देखने को मिली।

उनका साथ दिया जोफ्रा आर्चर ने, जिन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं क्रिस वोक्स और लियम डॉसन को 1-1 सफलता मिली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया था और उसका यह फैसला अब तक कारगर साबित होता दिख रहा है।


पंत की जगह अब ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पंत की चोट पर बयान जारी करते हुए कहा है कि वे इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सकेंगे। उनकी जगह अब ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स।


फिलहाल मुकाबला बराबरी पर, इंग्लैंड की पहली पारी पर टिकी नज़र

दूसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल जारी है और इंग्लैंड ने अब तक बिना विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज़ों को शुरुआती विकेट की तलाश है ताकि इंग्लैंड को दबाव में लाया जा सके।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत की गेंदबाज़ी, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को रोक पाएगी या फिर इंग्लिश टीम मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल होगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram