October 15, 2025 10:46 PM

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म की खबरें झूठी, आमिर खान ने दी सफाई; कहा– “ऐसी अफवाहें कहां से फैलती हैं, समझ नहीं आता”

aamir-khan-denies-raja-raghuwanshi-film-news

राजा रघुवंशी केस पर फिल्म नहीं बना रहे आमिर खान, अफवाहों को बताया झूठा

मुंबई। बीते 24 घंटों में सोशल मीडिया और कुछ पोर्टलों पर ऐसी खबरें तेजी से फैल रही थीं कि अभिनेता आमिर खान इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, खुद आमिर खान ने इन खबरों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है।

अफवाहों पर आमिर खान का जवाब

बॉलीवुड हंगामा को दिए गए बयान में आमिर ने साफ कहा, “इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी कहानियां कहां से शुरू होती हैं।” आमिर ने इन अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसे संवेदनशील मामलों को लेकर झूठी कहानियां फैलाने की प्रवृत्ति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण लगती है।


क्या है राजा रघुवंशी केस?

गौरतलब है कि यह मामला 23 मई 2025 को सामने आया था, जब इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे और वहां से लापता हो गए थे। कई दिनों की तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

जांच के बाद सामने आया कि सोनम पर राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा, और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और जांच फिलहाल जारी है।

indore-couple-shillong-murder-mystery-sonam-missing

आमिर खान के वर्क फ्रंट पर नजर

जहां एक ओर अफवाहों ने आमिर को विवाद में घसीटने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर आमिर का फिल्मी करियर इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

इसके अलावा, आमिर जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक आगामी फिल्म ‘कुली’ में नज़र आएंगे। यह फिल्म लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही है और एक तमिल एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म में आमिर का रोल भले ही छोटा है, लेकिन वह कहानी के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर दिखाई देंगे।

आमिर ने इस पर कहा, “मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कहानी में मेरी एंट्री एक टर्निंग पॉइंट पर होती है।” इस फिल्म में आमिर और रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और उपेंद्र भी नजर आएंगे। संगीत की कमान अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है।


इस तरह यह स्पष्ट हो गया है कि राजा रघुवंशी केस पर फिल्म बनाने को लेकर आमिर खान से जुड़ी खबरें निराधार और भ्रामक हैं। आमिर ने न सिर्फ इन अफवाहों का खंडन किया है, बल्कि जिम्मेदारीपूर्वक बयान भी दिया है। यह मामला अभी भी जांच के दायरे में है और किसी भी संवेदनशील विषय को लेकर तथ्यों के बिना अफवाह फैलाना पत्रकारिता और सामाजिक जिम्मेदारी के खिलाफ है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram