- नक्सलियों ने एक बार फिर कायरता की हद पार करते हुए दो निर्दोष ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायरता की हद पार करते हुए दो निर्दोष ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत 20 और 21 जुलाई की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों की हत्या धारदार हथियारों से की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
धारदार हथियारों से की गई हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान ग्राम छुटवाई निवासी कवासी जोगा (उम्र लगभग 55 वर्ष) और बड़ा तर्रेम निवासी मंगलू कुरसम (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। 4-5 अज्ञात नक्सली धारदार हथियारों से लैस होकर गांव में आए और दोनों ग्रामीणों को निशाना बनाकर बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही तर्रेम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक घटना के पीछे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि नक्सलियों ने डर का माहौल बनाने के उद्देश्य से यह हत्या की है। पुलिस ने कहा है कि विस्तृत जांच के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।
आईईडी ब्लास्ट में 16 वर्षीय नाबालिग घायल
इससे पहले बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम कोण्डापडगु में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में 16 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल बालक कृष्णा गोटा, पिता फकीर, जंगल में मवेशी चराने गया था, तभी वह नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लगातार बढ़ रही नक्सली हिंसा
बीजापुर जिले में नक्सलियों की गतिविधियाँ लगातार आम नागरिकों की जान पर बन आई हैं। निर्दोष ग्रामीणों की हत्या और बच्चों तक को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बताती हैं कि नक्सली किस हद तक हिंसक और अमानवीय हो चुके हैं। सुरक्षा बलों की ओर से लगातार सर्चिंग और ऑपरेशन जारी है, लेकिन नक्सलियों की ये कायराना हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।





