October 19, 2025 5:27 PM

पूर्वी भारत को पश्चिमी भारत की तर्ज पर विकसित करेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

pm-modi-east-india-development-motihari

मोतिहारी से पूर्वी भारत के विकास की बड़ी सौगात, 7601 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

पूर्वी भारत को पश्चिमी भारत की तर्ज पर बनाएंगे विकसित: पीएम मोदी

मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वी भारत के व्यापक विकास की दिशा में कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने 7601 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री का यह वर्ष 2025 में बिहार का पांचवां दौरा था।

जनसभा स्थल पर पहुंचते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। रास्ते भर मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की।

चंपारण की धरती ने गांधी को दिखाई थी राह: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत चंपारण की ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए की। उन्होंने कहा, “यह वही धरती है जिसने महात्मा गांधी को स्वतंत्रता आंदोलन में नई दिशा दी थी। आज इस धरती से पूर्वी भारत के विकास की नई शुरुआत हो रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा था जब दुनिया में सिर्फ पश्चिमी देशों की ताकत मानी जाती थी, लेकिन अब पूर्वी देशों की भागीदारी और प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। इसी तरह भारत में भी अब पूर्वी राज्यों के विकास का युग आ चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्वी भारत को पश्चिमी भारत की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

मोतिहारी को मुंबई, गया को गुरुग्राम बनाने का संकल्प

प्रधानमंत्री ने पूर्वी और पश्चिमी भारत की तुलना करते हुए कहा,
“जैसे मुंबई पश्चिम में विकास का केंद्र है, वैसे ही मोतिहारी को पूरब का आर्थिक केंद्र बनाना है। जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया में भी अवसर बनने चाहिए। पटना में औद्योगिक विकास होना चाहिए, और जलपाईगुड़ी, जाझपुर जैसे शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देकर जयपुर जैसा विकास किया जा सकता है।”

MOTIHARI, JULY 18 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi and Bihar Chief Minister Nitish Kumar at a function to lay the foundation stone and inauguration and dedication of various projects to the Nation at Motihari, on Friday.UNI PHOTO-34U

बिहार को मिल रहा है पहले से कई गुना अधिक फंड

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी समर्थित सरकार थी, तब बिहार की उपेक्षा की गई। उन्होंने बताया कि यूपीए के दस वर्षों में बिहार को महज 2 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं मिलीं, जबकि हमारी सरकार ने पिछले दस वर्षों में बिहार को उससे कई गुना अधिक सहायता दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “2015 में आपने मुझे मौका दिया और मैंने उस बदले की राजनीति को खत्म कर दिया, जो नीतीश जी की सरकार से की जा रही थी। आज केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें मिलकर बिहार के लिए समर्पित भाव से काम कर रही हैं।”

MOTIHARI, JULY 18 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi along with Bihar Chief Minister Nitish Kumar,Governor Arif Mohammad Khan, Deputy CM Samrat Chaudhary and others at a Public Meeting, in Motihari on Friday.UNI PHOTO-89U

बिहार की नई पहचान: विकास और गरीब कल्याण

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार अब हताशा और निराशा की जगह उम्मीद और उन्नति का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने कहा, “एक समय था जब कांग्रेस और आरजेडी के शासन में विकास ठप था और गरीब का पैसा गरीब तक नहीं पहुंच पाता था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं।”

बिहार के युवा से किया संवाद, राम मंदिर की कलाकृति की सराहना

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मंच से बिहार के एक उत्साही युवा से संवाद किया, जिसने राम मंदिर की कलाकृति बनाई थी। उन्होंने उस कलाकृति को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने को कहा और वादा किया कि वे उस युवा को पत्र लिखेंगे।

MOTIHARI, JULY 18 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing a Public Meeting, in Motihari on Friday.UNI PHOTO-94U

चार नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर पूर्वी भारत को रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात भी दी। उन्होंने चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें निम्नलिखित रूट्स पर चलेंगी:

  • राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली
  • बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)
  • दरभंगा से गोमती नगर (लखनऊ)
  • मालदा टाउन से गोमती नगर (लखनऊ)

इन ट्रेनों से उत्तर और पूर्वी भारत के बीच यात्रा सुगम और तेज होगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram