मध्यप्रदेश में खुलेगा फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, ला-लिगा से साझेदारी पर सीएम डॉ. यादव की बड़ी पहल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा से खुला निवेश और खेल विकास का नया द्वार
भोपाल/मैड्रिड। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा ने मध्यप्रदेश में खेल क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय निवेश के नए रास्ते खोल दिए हैं। यात्रा के पहले दिन मैड्रिड स्थित विश्वविख्यात ला-लिगा मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मुलाकात की और प्रदेश में Public-Private Partnership (PPP) मॉडल पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक औपचारिक दौरा नहीं, बल्कि खेलों के ज़रिए सामाजिक समावेशन, कौशल विकास और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी की दिशा में प्रदेश का ठोस कदम है।

ला-लिगा से होगी तकनीकी साझेदारी, स्पेनिश कोच देंगे प्रशिक्षण
डॉ. यादव ने ला-लिगा के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि मध्यप्रदेश में फुटबॉल प्रशिक्षण, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और स्पेनिश कोचिंग मॉडल पर आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम्स शुरू किए जाएं। यह पहल युवाओं को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देगी, बल्कि उन्हें स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी, फिटनेस और वैश्विक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी देगी।
ला-लिगा मैचों में होगी मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग
मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि ला-लिगा के अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान डिजिटल और ग्राउंड को-ब्रांडिंग अभियानों के जरिए मध्यप्रदेश की संस्कृति, विरासत और पर्यटन स्थलों का प्रचार किया जा सकता है। इससे प्रदेश में स्पोर्ट्स टूरिज्म, मीडिया ब्रॉडकास्टिंग और विदेशी निवेश की संभावनाएं और सशक्त होंगी।

स्पेन के राजनीतिक और खेल जगत में सकारात्मक प्रतिक्रिया
ला-लिगा के साथ डॉ. यादव की बातचीत को स्पेन के राजनीतिक और खेल जगत में उत्साह से देखा गया। ला-लिगा जैसे वैश्विक मंच से जुड़ाव को विशेषज्ञ भारत की स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं।
“खेल अब केवल प्रतियोगिता नहीं, युवाओं का भविष्य है” – मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लेकर जो वातावरण बना है, उसने ग्रामीण भारत की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। शहडोल के एक छोटे से गांव से लेकर भोपाल तक, हम खेलों की संरचना को मजबूत कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि स्पेन की विशेषज्ञता से प्रेरणा लेकर प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर की फुटबॉल अकादमियों, तकनीकी प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भागीदारी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
आज स्पेन के मैड्रिड में श्रेष्ठतम फुटबॉल लीग LALIGA के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों के साथ संवाद किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजनरी नेतृत्व में भारत का खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय हुआ है। हमें गर्व है कि मध्यप्रदेश के जिला शहडोल स्थित विचारपुर 'फुटबॉल की… pic.twitter.com/ylarNgiJv3
“मध्यप्रदेश वैश्विक साझेदारियों के लिए तैयार” – डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अब केवल उद्योग और शिक्षा में नहीं, बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी वैश्विक पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने ला-लिगा और उससे जुड़े निवेशकों को प्रदेश की 18 सेक्टर आधारित नीतियों और ‘Start Your Business in 30 Days’ पहल की जानकारी देते हुए निवेश का न्योता दिया।
मध्यप्रदेश के पास कनेक्टिविटी, सौर ऊर्जा, कृषि, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा सहित सभी सेक्टर्स में वर्ल्ड क्लास सुविधा देने की क्षमता है…#InvestInMP#InvestMPInSpain pic.twitter.com/5umoYcUDbG
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2025
निष्कर्ष:
मुख्यमंत्री की यह यात्रा मध्यप्रदेश को खेल, निवेश और सांस्कृतिक पहचान के वैश्विक मंच पर मजबूत करने की एक दूरदर्शी पहल के रूप में देखी जा रही है। फुटबॉल के माध्यम से भविष्य गढ़ने की यह रणनीति प्रदेश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित हो सकती है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | खेल, अवसर और निवेश की पूरी खबर… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!