स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: भोपाल टॉप-3 में संभावित, MP के 8 शहरों को राष्ट्रीय सम्मान
भोपाल। स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत देशभर के उत्कृष्ट शहरों की सूची में मध्यप्रदेश के 8 शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्वयं पुरस्कार वितरित करेंगी।
❖ भोपाल देश के शीर्ष 3 स्वच्छ शहरों में हो सकता है शामिल
इस बार की सूची में भोपाल की स्थिति सबसे चर्चित है। सूत्रों के अनुसार, भोपाल देश के सबसे स्वच्छ शीर्ष 3 शहरों में जगह बना सकता है। यह उपलब्धि स्वच्छता प्रबंधन, नागरिक सहभागिता और ठोस कचरा निस्तारण में बेहतरीन कार्यों के कारण हासिल हुई है।

❖ सुपर लीग श्रेणी में ये 3 शहर
स्वच्छता के सुपर लीग श्रेणी में वे शहर शामिल होते हैं जिन्होंने लगातार 3 वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। इस श्रेणी में मध्यप्रदेश से इंदौर, उज्जैन और बुधनी को चुना गया है।
- इंदौर पहले ही लगातार सात वर्षों से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है और इस बार भी उसकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है।
- उज्जैन और बुधनी ने भी नगर निकाय प्रबंधन और जनसहभागिता में बेहतर कार्य किया है।
❖ राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहर
इस बार जिन शहरों को राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त होगा, उनमें शामिल हैं:
- भोपाल
- देवास
- शाहगंज
यह सम्मान उन शहरों को दिया जाता है जो अपने क्षेत्र में जनसहभागिता, नवाचार और स्थायी स्वच्छता समाधान अपनाकर उदाहरण बने हैं।
❖ जबलपुर और ग्वालियर को मंत्री स्तर पर सम्मान
आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जबलपुर और ग्वालियर को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों शहरों ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और ओडीएफ++ मानकों में सराहनीय कार्य किया है।
❖ आयोजन में शामिल होंगे ये प्रतिनिधि
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से:
- शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,
- राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी,
- संबंधित विभागों के अधिकारी और
- सम्मानित शहरों के जनप्रतिनिधि व महापौर भी भाग लेंगे।
❖ क्या होगा इस आयोजन में खास?
- कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग
- ODF और वाटर प्लस मानकों के परिणाम
- स्मार्ट समाधान और नवाचार आधारित प्रेजेंटेशन
इन सभी सूचियों को भी इसी कार्यक्रम में जारी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश एक बार फिर स्वच्छता की दौड़ में अग्रणी बनकर उभरा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और अन्य शहरों की यह उपलब्धि प्रदेश के नागरिकों की जागरूकता और सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | देश-दुनिया की सकारात्मक और गौरवपूर्ण खबरें सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!