हसीन जहां पर पड़ोसन से मारपीट का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बीरभूम (पश्चिम बंगाल)। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं। इस बार उन पर पड़ोसी महिला गुड्डू बीबी के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हसीन जहां को महिला के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि स्वदेश ज्योति इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
❖ जमीन विवाद बना विवाद की जड़
जानकारी के मुताबिक, हसीन जहां की पहली शादी से हुई बेटी अर्शी जहां के नाम पर बीरभूम जिले के सिउड़ी के पांच नंबर वार्ड, सोनातोड़ इलाके में एक जमीन है। आरोप है कि पड़ोसन गुड्डू बीबी उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी। इसी को लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है।
❖ निर्माण रोकने पर भड़कीं हसीन जहां
शुक्रवार को जब उस जमीन पर कथित तौर पर निर्माण कार्य शुरू किया गया, तो गुड्डू बीबी ने उसे रोकने की कोशिश की। आरोप है कि इसी दौरान हसीन जहां ने गुड्डू बीबी पर हमला कर दिया और उनके साथ हाथापाई की। वीडियो में हसीन जहां को महिला के बाल पकड़कर पीटते देखा जा सकता है।

❖ महिला को गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती
इस घटना में गुड्डू बीबी के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिनके बाद उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
❖ पार्षद बोले- मानसिक स्थिति ठीक नहीं
वार्ड नंबर 5 के पार्षद काज़ी फरजुद्दीन ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा—
“हसीन जहां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती। वह पहले भी अपने पति, माता-पिता और बहन के खिलाफ केस कर चुकी हैं। अब पड़ोसियों से भी भिड़ रही हैं।”
❖ स्थानीयों ने सौंपा ज्ञापन
इलाके के स्थानीय निवासियों ने सामूहिक रूप से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और हसीन जहां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की हिंसा अब असहनीय हो गई है।
❖ हसीन जहां की कोई प्रतिक्रिया नहीं
फिलहाल हसीन जहां की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न ही पुलिस द्वारा अब तक किसी कार्रवाई की पुष्टि की गई है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | देशभर की खास और सटीक खबरें सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!