दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत; रेस्क्यू जारी
नई दिल्ली। शनिवार सुबह राजधानी दिल्ली के वेलकम क्षेत्र की जनता कॉलोनी में एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 7 बजे एक चार मंजिला पुरानी इमारत भरभरा कर गिर गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे और करीब 11 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

❖ दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 7 गाड़ियां, दिल्ली पुलिस, और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
❖ घनी बस्ती और संकरी गलियों से रेस्क्यू में परेशानी
यह इलाका बेहद घनी आबादी और संकरी गलियों वाला है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत काफी पुरानी थी और उसमें दरारें भी नजर आती थीं, बावजूद इसके इसका उपयोग रहवास के लिए किया जा रहा था।

❖ प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब इमारत गिरी, तब लोग नाश्ता बना रहे थे या काम पर निकलने की तैयारी कर रहे थे। अचानक जोरदार आवाज आई और कुछ ही सेकंड में पूरी इमारत धराशायी हो गई। लोगों ने चीख-पुकार के बीच अपने हाथों से मलबा हटाकर लोगों को निकालने की कोशिश की, फिर पुलिस और राहत दल पहुंचे।
❖ अभी भी कुछ लोग फंसे होने की आशंका
मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम को आशंका है कि मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और मलबा हटाने के लिए मशीनों का उपयोग भी किया जा रहा है।

❖ प्रशासन और निगम पर सवाल
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन ने इस इमारत की जर्जर स्थिति की अनदेखी की, जिसके चलते यह हादसा हुआ। लोगों ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | देशभर की बड़ी और ज़मीनी खबरें सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!