July 12, 2025 10:38 PM

भोपाल में बनेगा 40 करोड़ का अत्याधुनिक एक्वा पार्क, सीएम मोहन यादव करेंगे भूमि पूजन

bhopal-aqua-park-cm-mohan-yadav-bhoomi-poojan

डिजिटल एक्वेरियम, वाटर टनल और 3डी इंटरेक्टिव जोन से सजेगा यह हाईटेक मछलीघर

भोपाल में 40 करोड़ का एक्वा पार्क बनेगा, सीएम मोहन यादव करेंगे भूमि पूजन

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब देश के चुनिंदा आधुनिक पर्यटन स्थलों में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को भदभदा क्षेत्र में बनने वाले 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अत्याधुनिक एक्वा पार्क का भूमि पूजन करेंगे। इस परियोजना को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पूरा करेंगे, जिसमें केंद्र की ओर से 25 करोड़ और राज्य की ओर से 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह हाईटेक एक्वा पार्क अगले दो वर्षों में बनकर तैयार होगा।

देश का अनूठा डिजिटल एक्वा पार्क

यह एक्वा पार्क न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बनेगा। यहां डिजिटल एक्वेरियम, वाटर टनल, 3डी इंटरेक्टिव जोन, सी-लाइफ लर्निंग सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो खासतौर पर बच्चों और शोधकर्ताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।

समुद्री और मीठे पानी की सैकड़ों प्रजातियां

इस पार्क की सबसे खास बात यह होगी कि यहां समुद्री और मीठे पानी की सैकड़ों प्रजातियों की मछलियों को एक साथ देखा जा सकेगा। डिजिटल तकनीक के जरिए इन जीवों के व्यवहार, प्रजातियों और उनके आवास से जुड़ी जानकारी इंटरैक्टिव तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी।

बच्चों और युवाओं के लिए लर्निंग का नया केंद्र

पार्क में सी-लाइफ लर्निंग सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां बच्चों को मछलीघर, समुद्री जीवन और जल संरक्षण के बारे में इंटरएक्टिव शिक्षण अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही एक रिसर्च सेंटर भी बनेगा जिसमें मछली पालन की पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों का डेमोंस्ट्रेशन यूनिट होगा।

मत्स्य सेवा केंद्र और इनक्यूबेशन सपोर्ट

पार्क के भीतर मत्स्य सेवा केंद्र की भी स्थापना होगी, जो मछली पालकों के प्रशिक्षण, नई तकनीकों की जानकारी, आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, और इनक्यूबेशन सपोर्ट जैसी सेवाएं देगा। इसके माध्यम से राज्य के ग्रामीण युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर मिल सकेंगे।

कैफेटेरिया और गिफ्ट गैलरी भी होगी आकर्षण का केंद्र

एक्वा पार्क में एक कैफेटेरिया की भी व्यवस्था की जाएगी जहां रंगीन मछलियों की लाइव प्रदर्शनी, मछलियों पर आधारित गिफ्ट आइटम्स, और स्थानीय हस्तशिल्प भी उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ पर्यावरण संरक्षण और जल जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

सीएम का सपना, भोपाल बने वॉटर टूरिज्म और एजुकेशन हब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सपना है कि भोपाल को वॉटर टूरिज्म, एडवांस्ड एजुकेशन, और इको-टूरिज्म का केंद्र बनाया जाए। यह एक्वा पार्क उसी दिशा में एक बड़ी पहल है, जो शहर को नई पहचान देगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram