July 11, 2025 10:07 PM

कुमार मंगलम बिड़ला को यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल में मिली जगह, अमेरिका-भारत आर्थिक रिश्तों को मिलेगी नई दिशा

kumar-mangalam-birla-usispf-board-member-2025

कुमार मंगलम बिड़ला यूएसआईएसपीएफ निदेशक मंडल में शामिल, अमेरिका-भारत रिश्तों को मिल सकती है नई दिशा

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (USISPF) के निदेशक मंडल और उसकी कार्यकारी समिति में शामिल किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को यूएसआईएसपीएफ की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

बिड़ला अब मंच की नीतिगत दिशा तय करने वाले प्रमुख सदस्यों में से एक होंगे और अमेरिका-भारत के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को और मजबूत बनाने में भूमिका निभाएंगे।


अमेरिका में बिड़ला समूह का बड़ा निवेश

यूएसआईएसपीएफ ने अपने बयान में कहा कि आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में सबसे बड़ा भारतीय ग्रीनफील्ड निवेशक है। समूह का अमेरिका में 15 अरब डॉलर से अधिक का निवेश है और वह 15 राज्यों में धातु, कार्बन ब्लैक और रसायन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है।


बिड़ला का बयान: भारत-अमेरिका साझेदारी सबसे अहम

यूएसआईएसपीएफ की कार्यकारी समिति में शामिल होने को लेकर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा,

“यूएसआईएसपीएफ की कार्यकारी समिति का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस मंच ने बहुत कम समय में भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और आर्थिक रिश्तों को नई मजबूती दी है। दोनों देशों के बीच सहयोग और विश्वास को बढ़ाने में मंच की भूमिका बेहद अहम रही है।”

उन्होंने आगे कहा,

“भारत-अमेरिका साझेदारी आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक साझेदारियों में से एक है। जब दोनों देश साझा उद्देश्य और स्पष्टता के साथ मिलकर काम करते हैं, तो यह वैश्विक वाणिज्य और नवाचार को नई दिशा देता है।”


ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से हुए सम्मानित

गौरतलब है कि हाल ही में कुमार मंगलम बिड़ला को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित 2025 यूएसआईएसपीएफ लीडरशिप समिट के दौरान ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। यह सम्मान उन्हें वैश्विक व्यापार, नेतृत्व और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram