July 12, 2025 10:22 PM

लॉर्ड्स टेस्ट: बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट; भारत ने जवाब में 2 विकेट गंवाए

lords-test-india-england-day-2-scorecard-2025

लॉर्ड्स टेस्ट: बुमराह की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड 387 पर ढेर, भारत 74/2

लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा। इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई, जबकि जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 74 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।


इंग्लैंड की पहली पारी: बुमराह का कहर, रूट ने जड़ा शतक

इंग्लैंड ने शुक्रवार सुबह 251/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि, टीम ने लंच से पहले 271 रन पर सात विकेट गंवा दिए। यहां से जैमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार पहुंचा।

इस पारी के हीरो रहे जो रूट, जिन्होंने शानदार 104 रन बनाए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। बुमराह ने इस पारी में 5 विकेट झटके, जो उनके टेस्ट करियर का 15वां पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा है। उन्होंने रूट के अलावा बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को भी आउट किया।


भारत की पहली पारी: ठोस शुरुआत के बाद दो अहम विकेट गिरे

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही सेशन में ओपनर यशस्वी जायसवाल को जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ 13 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद हालांकि, केएल राहुल और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला और 18वें ओवर तक अर्धशतकीय साझेदारी भी कर डाली।

करुण नायर ने 40 रन की जिम्मेदार पारी खेली, लेकिन 21वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे, जिससे 50 रन की साझेदारी का अंत हो गया।

एक अहम मोड़ तब आया जब तीसरे सेशन के पहले ओवर में नायर आउट होते-होते बचे। स्टोक्स की लेग स्टंप लाइन पर गई बॉल पर अपील हुई और अंपायर ने उंगली उठा दी। लेकिन DRS में साफ हुआ कि बल्ले से संपर्क नहीं हुआ था, और नायर बच गए — हालांकि वे ज्यादा देर टिक नहीं सके।

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 74 रन पर दो विकेट खो दिए हैं। केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल नाबाद क्रीज पर डटे हैं।


प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।


अब निगाहें तीसरे दिन पर

भारत फिलहाल 313 रन पीछे है और पहली पारी में पिछड़ रहा है। तीसरे दिन की शुरुआत टीम के लिए बेहद अहम होगी। केएल राहुल और शुभमन गिल को जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में लाना होगा। इंग्लैंड की गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर और वोक्स के नेतृत्व में आक्रामक रुख अपनाए हुए है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram