ऑपरेशन सिंदूर पर अजित डोभाल का बड़ा बयान – भारत को कोई नुकसान नहीं, हर निशाना सटीक था
नई दिल्ली/चेन्नई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहली बार सार्वजनिक बयान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह ऑपरेशन पूरी तरह सटीक और सफल रहा, जिसमें भारत की ओर से कोई चूक नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि इस ऑपरेशन में केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया और विदेशी मीडिया की ओर से भारत के नुकसान का कोई प्रमाण नहीं दिखाया जा सका।
डोभाल ने यह बात IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने वहां मौजूद छात्रों और विद्वानों के सामने भारत की सैन्य क्षमता, रणनीतिक सोच और स्वदेशी तकनीक की ताकत को लेकर विस्तार से चर्चा की।
विदेशी मीडिया पर निशाना, बोले – “एक तस्वीर दिखा दो भारत के नुकसान की”
NSA डोभाल ने अपने संबोधन में विदेशी मीडिया के रवैये पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा—
“विदेशी मीडिया लगातार यह कहता रहा कि पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाया। लेकिन मैं उनसे पूछता हूं – क्या वे एक भी ऐसी तस्वीर दिखा सकते हैं जिसमें भारत को कोई नुकसान हुआ हो? क्या कहीं एक शीशा तक टूटा? हमारी कोई चूक नहीं हुई। हमें बिल्कुल पता था कि किस स्थान पर कौन मौजूद है।”
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का सटीक प्रतिशोध
डोभाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था। उस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के अंदर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। डोभाल के मुताबिक:
“इन सभी ठिकानों को सीमा से दूर चुना गया था। इनमें से कोई भी लोकेशन बॉर्डर के नजदीक नहीं थी। हमने ऑपरेशन में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और एक भी नागरिक या गैर-आतंकी को निशाना नहीं बनाया गया। यह हमारी सटीक और नैतिक सैन्य नीति का प्रमाण है।”
8 मई को पाकिस्तान की जवाबी फायरिंग, 16 नागरिकों की मौत
ऑपरेशन सिंदूर के अगले ही दिन, 8 मई को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में भारी गोलाबारी की।
इस हमले में पुंछ जिले में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित कुल 16 नागरिकों की जान चली गई, जबकि 59 लोग घायल हो गए। भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार (32) भी इस हमले में शहीद हो गए।
भारत एक राष्ट्र है, राज्य नहीं – डोभाल का राष्ट्रवाद पर जोर
IIT मद्रास में अपने भाषण के दौरान NSA डोभाल ने छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव के साथ कहा—
“आप उस महान राष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं, जिसने हजारों वर्षों से संघर्ष, आक्रमण और अपमान सहा है। लेकिन हमारी सांस्कृतिक पहचान, हमारी सभ्यता कभी नहीं मिट पाई। भारत एक राज्य नहीं, एक राष्ट्र है, जो सदियों से अस्तित्व में है।”
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक
NSA डोभाल के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई थी, बल्कि यह भारत की सामरिक क्षमता, रणनीतिक परिपक्वता और स्वदेशी तकनीकी आत्मनिर्भरता का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा—
“हमें इस ऑपरेशन पर गर्व है। यह दर्शाता है कि हम न केवल अपना बचाव कर सकते हैं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई भी कर सकते हैं।”
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!