उज्जैन, सतना, चित्रकूट, खंडवा सहित कई शहरों में धूमधाम से मनाई जा रही गुरु पूर्णिमा
गुरुपूर्णिमा 2025: बागेश्वर और कुबेरेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
खंडवा। आज पूरे देश में गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों, संत समाधियों, गुरुकुलों और आश्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उज्जैन के सांदीपनि आश्रम, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम, छतरपुर के बागेश्वर धाम और खंडवा के दादाजी धाम में विशेष पूजा-पाठ और अनुष्ठान हो रहे हैं।

बागेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। बुधवार को महोत्सव की शुरुआत हुई और आज सुबह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान बालाजी की पूजा अर्चना के बाद शिष्यों और श्रद्धालुओं से मुलाकात कर रहे हैं। धाम परिसर में सुंदरकांड, भजन और सत्संग का आयोजन चल रहा है। मीडिया प्रभारी कमल अवस्थी के अनुसार, अब तक यहां करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

कुबेरेश्वर धाम में पांच लाख से अधिक लोग लेंगे दीक्षा
सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं का रेला लगा है। यहां 10 से अधिक पंडाल और विशाल डोम लगाए गए हैं, बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जगह कम पड़ रही है। आज दोपहर को दीक्षा समारोह और प्रवचन का आयोजन किया गया है, जिसमें पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। भोजन प्रसादी में श्रद्धालुओं को 30 क्विंटल से अधिक नुक्ती का वितरण किया जा रहा है।

खंडवा के दादाजी धाम में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
खंडवा के दादाजी धाम में गुरुपूर्णिमा पर सुबह आरती के बाद श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक हो गई कि मुख्य द्वार से प्रवेश बंद कर 6 नंबर गेट से एंट्री कराई जा रही है। यहां 40 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता वाला वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है, लेकिन जितने लोग निकल रहे हैं, उससे तीन गुना अधिक लोग अंदर प्रवेश कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क है।

अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पर्व की धूम
उज्जैन, सतना, चित्रकूट, जबलपुर, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में भी गुरुपूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, सत्संग, भजन संध्या और प्रवचन आयोजित किए जा रहे हैं। श्रद्धालु अपने-अपने गुरुजनों को पुष्प, वस्त्र और भेंट अर्पित कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!