July 12, 2025 9:11 PM

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती: हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप, 10 सेकेंड तक महसूस हुए झटके

  • सुबह करीब 8:20 बजे अचानक धरती हिली और लोगों ने करीब 10 सेकेंड तक झटके महसूस किए
  • भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई

नई दिल्ली। गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। सुबह करीब 8:20 बजे अचानक धरती हिली और लोगों ने करीब 10 सेकेंड तक झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहे, बल्कि हरियाणा के जींद और बहादुरगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी कंपन महसूस की गई। अचानक हुए इस झटके के बाद कई स्थानों पर लोग दहशत में घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।

छह महीने में तीसरी बार दिल्ली-NCR में भूकंप

पिछले छह महीनों में दिल्ली-NCR में यह तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले:

  • 19 अप्रैल को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र अफगानिस्तान था। उस समय दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पंजाब तक झटके महसूस किए गए थे।
  • 17 फरवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए थे।

19 अप्रैल को भी कांपी थी दिल्ली

19 अप्रैल को दोपहर 12:17 बजे आए भूकंप की तीव्रता 5.8 थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान था, लेकिन असर दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर तक देखने को मिला। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करते हुए बताया था कि वे ऑफिस में थे, तभी फर्नीचर हिलने लगा। श्रीनगर, नोएडा और दिल्ली में लोग एहतियातन बाहर निकल आए थे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram