- दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए
- नागपुर में भी मूसलाधार बारिश से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया
नई दिल्ली/रुद्रप्रयाग/नागपुर। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, वहीं उत्तराखंड में भूस्खलन से चारधाम यात्रा रोक दी गई है। उधर, नागपुर में भी मूसलाधार बारिश से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है और जनहानि की खबरें भी सामने आई हैं।
दिल्ली-NCR में बारिश से सड़कों पर जलसैलाब
बीते 12 घंटों से दिल्ली और गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश के बाद अधिकांश सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। गुरुग्राम के सेक्टर 6 स्थित शीतला माता मंदिर के पास गाड़ियां पानी में बहती नजर आईं। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर क्षेत्र की सर्विस लेन पर दो फीट तक पानी जमा हो गया। कई रिहायशी इलाकों में घरों के भीतर भी पानी घुस गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में भूस्खलन से बद्रीनाथ मार्ग बंद, चारधाम यात्रा स्थगित
उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 22% अधिक वर्षा हो चुकी है। इसका असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है। रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। भूस्खलन से बाधित मार्गों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

नागपुर में 172 मिमी बारिश, युवक बहे; 71 गांवों से संपर्क कटा
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भी भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक सिर्फ नौ घंटे में 172.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण जिले के 71 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बोरगांव में 35 वर्षीय युवक उफनते नाले में बह गया, जबकि उप्पलवाड़ी इलाके में 18 साल के एक युवक की मौत हो गई। हालात को देखते हुए प्रशासन ने नागपुर जिले के सभी स्कूल 9 जुलाई तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
