मध्यप्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला: 50 हजार नए पद स्वीकृत, निवेश के लिए मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में विशेष रूप से बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए 49,963 नए पद सृजित किए गए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री 13 से 19 जुलाई तक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पेन और दुबई की विदेश यात्रा पर रहेंगे।
बिजली कंपनियों को मिलेगा नया संसाधन
कैबिनेट की बैठक में राज्य की तीनों डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के लिए कुल 49,963 नए पदों को स्वीकृति दी गई है। इसका उद्देश्य बिजली वितरण व्यवस्था को बेहतर और निर्बाध बनाना है। इन पदों के सृजन से संविदा और आउटसोर्स पर निर्भरता घटाई जाएगी, जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।

टेंपा फंड से वन क्षेत्रों में होगा विकास
बैठक में जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार से वन भूमि डायवर्सन के लिए मध्यप्रदेश को 1,478 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है। इनमें से 1,038.39 करोड़ रुपए खर्च करने को मंजूरी दी गई है, जिससे वन क्षेत्रों में कई विकासात्मक कार्य किए जाएंगे।
किसानों को बड़ी राहत, 84 करोड़ की दंड राशि माफ
मूंग और उड़द के उपार्जन में लक्ष्य से अधिक खरीद को स्वीकृति दी गई है। इसके तहत 20 लाख टन उपार्जन की अनुमति मिली है। साथ ही, कृषि जल दर के अंतर्गत किसानों पर बकाया दंड राशि में से 84 करोड़ रुपए माफ कर दिए गए हैं। किसान अब केवल मूल राशि का भुगतान करेंगे। यह योजना मार्च 2026 तक लागू रहेगी।
66 नए आंगनवाड़ी केंद्रों को मिली मंजूरी
जनजातीय उत्कर्ष अभियान ‘धरती आबा’ के तहत 66 नए आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस पर 19 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें से 10 करोड़ केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
रक्षाबंधन पर बहनों को विशेष उपहार
रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘लाड़ली बहना’ योजना के तहत 1.27 करोड़ बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है। यह राशि 12 जुलाई को लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
गुरुपूर्णिमा महोत्सव और निशादराज सम्मेलन
10 जुलाई को प्रदेश में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, संतों और नागरिकों की भागीदारी होगी। इसके साथ ही, उसी दिन भोपाल में निशादराज सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें मत्स्य पालन से जुड़े लोगों के लिए नई योजनाएं घोषित की जाएंगी और एक आधुनिक केबल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी।
राजधानी भोपाल में नया होटल निर्माण
कैबिनेट में राजधानी भोपाल स्थित लेकव्यू रेसीडेंसी होटल के पुनर्निर्माण को निवेश के साथ मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार पंजीयन और मुद्रांक शुल्क की प्रतिपूर्ति करेगी, जिससे होटल को उच्च गुणवत्ता वाला बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री का विदेशी दौरा: निवेश और तकनीकी सहयोग पर फोकस
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक स्पेन और दुबई की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने, तकनीकी सहयोग और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर जोर रहेगा। इससे पहले वे यूके, जर्मनी और जापान का दौरा कर चुके हैं, जिनसे राज्य को अब तक 15 हजार करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
बीआरटीएस हटने से हादसे और मौतों में कमी
बैठक में बताया गया कि जनवरी 2024 में राजधानी भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद हादसों में 51% और मौतों में 70% की कमी दर्ज की गई है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!