July 12, 2025 10:23 PM

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने गोल्डमैन सैश के वरिष्ठ सलाहकार, वैश्विक ग्राहकों को देंगे रणनीतिक सलाह

rishi-sunak-joins-goldman-sachs-as-senior-advisor

ऋषि सुनक बने गोल्डमैन सैश के वरिष्ठ सलाहकार, वैश्विक क्लाइंट्स को देंगे सलाह

लंदन/न्यूयॉर्क। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को दुनिया की प्रमुख निवेश बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैश ग्रुप इंक ने वरिष्ठ सलाहकार (Senior Advisor) के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सुनक ने हाल ही में प्रधानमंत्री पद से विदाई ली है, लेकिन वह राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं।

व्यापक अनुभव से गोल्डमैन को मिलेगा लाभ

गोल्डमैन सैश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड सोलोमन ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि,

“ऋषि सुनक गोल्डमैन सैश के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे और वैश्विक ग्राहकों को भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और नीति निर्धारण जैसे विषयों पर सलाह देंगे। उनका अनुभव और अंतर्दृष्टि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय परिदृश्य को समझने में अत्यंत उपयोगी होगी।”

प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में रहा है उल्लेखनीय कार्यकाल

ऋषि सुनक ने अक्तूबर 2022 से जुलाई 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। इससे पहले वे फरवरी 2020 से जुलाई 2022 तक ब्रिटेन के वित्त मंत्री (चांसलर ऑफ द एक्सचेकर) भी रहे। अपने कार्यकाल में उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए ‘फर्लो स्कीम’ जैसी योजनाएं शुरू कीं, जिसे दुनियाभर में सराहा गया।

सुनक इससे पहले भी ब्रिटेन की ट्रेजरी में मुख्य सचिव और आवास, समुदाय और स्थानीय सरकार मंत्रालय में संसदीय उप-राज्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2015 में रिचमंड और नॉर्थअलर्टन निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य बनकर राजनीतिक सफर शुरू किया था।

हार के बावजूद सांसद बने रहेंगे

हाल ही में ब्रिटेन में हुए आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा और लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बने। हालांकि, ऋषि सुनक ने चुनाव से पहले ही ऐलान किया था कि वे संसद का अगला कार्यकाल पूरा करेंगे, भले ही चुनाव परिणाम उनके पक्ष में न आएं। वे अभी भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में कार्यरत हैं।

गोल्डमैन सैश के साथ पुराना जुड़ाव

गौरतलब है कि राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक का कॉर्पोरेट फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में भी अनुभव रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गोल्डमैन सैश से ही की थी और बाद में वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी में भी काम किया। उनकी नई भूमिका उसी पुराने रिश्ते को एक नई दिशा देगी, लेकिन इस बार वह सीनियर एडवाइजर के रूप में वैश्विक रणनीतिक मार्गदर्शन देंगे।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram