अब तक 24 देशों से मिल चुके हैं सर्वोच्च सम्मान, प्रवासी भारतीयों से बोले: “यह सम्मान आप सबका है”
पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रवासी सम्मेलन में घोषणा
नई दिल्ली/पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ देने की घोषणा की है। यह घोषणा शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित भारतीय प्रवासी स्वागत समारोह के दौरान त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-त्रिनिदाद संबंधों के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर है।
Honoured to be conferred with ‘The Order of the Republic of Trinidad & Tobago’. I accept it on behalf of 140 crore Indians. https://t.co/eQjnGWHLxV
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
मोदी ने जताया आभार, प्रवासियों को दिया ओसीआई कार्ड का तोहफा
सम्मान की घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की सरकार और जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “यह पुरस्कार मेरा नहीं, बल्कि हर उस प्रवासी भारतीय का है जो विदेश में भारत की पहचान और गौरव को बढ़ा रहा है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब छठी पीढ़ी तक के भारतीय मूल के लोग भी ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड के पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में त्रिनिदाद में 180 वर्ष पहले आए भारतीयों के संघर्ष, परिश्रम और योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों की संस्कृति, परंपराएं और सामाजिक चेतना, भारत और त्रिनिदाद के रिश्तों की जीवंत कड़ी हैं।

‘वसुधैव कुटुंबकम’ और भारत की वैश्विक भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए त्रिनिदाद को भारत की ओर से निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि भारत आज डिजिटल तकनीक, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष अनुसंधान, नवाचार और स्टार्टअप्स के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है।
मोदी ने बताया कि भारत ने बीते दशक में 25 करोड़ से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है और जल्द ही भारत विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में स्थान पाएगा। उन्होंने AI, सेमीकंडक्टर और क्वांटम कंप्यूटिंग को भारत के नए विकास इंजन बताया।

डिजिटल इंडिया की सफलता का उदाहरण दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने UPI आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली की सफलता को साझा करते हुए कहा कि यह मॉडल त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भी लागू किया जा सकता है, जिससे वहां के नागरिकों को डिजिटल लेनदेन में सरलता मिलेगी।
India’s growth has been powered by our youth. They’ve made India a hub for StartUps, innovation, AI, semiconductors and more. pic.twitter.com/GvQohW8drK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
कविता से जुड़ी भावनाएं: प्रधानमंत्री की ‘यात्रा’ का पाठ
इस कार्यक्रम की खास बात रही त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा मोदी की गुजराती कविता ‘यात्रा’ का सस्वर पाठ। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गुजराती काव्य-संग्रह ‘आंख आ धन्य छे’ से उद्धृत यह कविता प्रवासी भारतीयों के संघर्षों और स्मृतियों से जोड़ते हुए पढ़ी। उन्होंने कहा कि यह कविता प्रवासी समुदाय को उनकी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है और यह दर्शाती है कि कैसे संघर्ष और अनुभव जीवन की चेतना में समाहित हो जाते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्साहपूर्ण स्वागत
पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित इस स्वागत समारोह में करीब 4000 प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कल्चरल को-ऑपरेशन के कलाकारों द्वारा भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया गया। उनके होटल पहुंचने पर भी प्रवासी भारतीयों ने गुलदस्तों, गीतों और नृत्यों के माध्यम से उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

अब तक 24 देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान
त्रिनिदाद एंड टोबैगो का यह नागरिक सम्मान मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को अब तक दुनिया के 25 देशों द्वारा उनके नाम पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका है। इनमें अमेरिका, फ्रांस, रूस, सऊदी अरब, यूएई, मालदीव, भूटान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका आदि शामिल हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!