July 4, 2025 1:49 AM

राजा की बहन सृष्टि पर असम में दर्ज हुई एफआईआर

assam-fir-on-srishti-raghuwanshi

वीडियो में नरबलि की आशंका जताने पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

राजा रघुवंशी केस: बहन सृष्टि पर नरबलि का दावा करने पर असम में एफआईआर

इंदौर। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ तब आया जब असम पुलिस ने राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि सृष्टि ने एक पुराने वीडियो में दावा किया था कि राजा की हत्या असम में नरबलि के तहत की गई है। यह बयान न सिर्फ विवादों में घिर गया बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुद्दा बन गया।

एफआईआर असम के कामरूप जिले में दर्ज की गई है। इसमें सृष्टि पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(2), 299 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कामाख्या मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति

मामले में कामाख्या मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब भी मंदिर क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना होती है, तो उसे मानव बलि से जोड़ने की कोशिश की जाती है, जिससे न सिर्फ मंदिर की छवि धूमिल होती है, बल्कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं।

पुजारी के मुताबिक, “ऐसे बयान बेबुनियाद हैं और समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकते हैं। मंदिर में किसी प्रकार की नरबलि की परंपरा नहीं है।”

वीडियो में क्या कहा था सृष्टि ने?

राजा रघुवंशी की गुमशुदगी और फिर शव मिलने के बाद सृष्टि सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रही थीं। इसी दौरान उन्होंने एक वीडियो में दावा किया था कि राजा की हत्या “नरबलि” के लिए की गई हो सकती है। हालांकि अब यह वीडियो उनके लिए कानूनी मुश्किलों का कारण बन गया है।

भावुकता में दिया गया बयान, सृष्टि ने मांगी माफी

मामला बढ़ने के बाद सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक माफीनामा जारी किया। उन्होंने कहा, “मैंने यह बयान भावुकता में दिया था। मेरा इरादा किसी धर्म या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।”

सृष्टि के भाई विपिन रघुवंशी ने भी परिवार की ओर से सफाई दी है। उन्होंने कहा, “सृष्टि ने पहले ही माफी मांग ली है। अगर जरूरत पड़ी, तो हम असम जाकर वहां के अधिकारियों और समुदाय के सामने अपना पक्ष रखेंगे। हमारा मकसद सिर्फ न्याय की मांग था, न कि किसी की भावनाएं ठेस पहुंचाना।”

मामला अब धार्मिक और कानूनी दोनों स्तर पर संवेदनशील

यह मामला अब सिर्फ एक हत्या की जांच नहीं रह गया है, बल्कि इससे धार्मिक भावनाएं और भाषाई क्षेत्रीयता से जुड़े सवाल भी जुड़ गए हैं। असम पुलिस के अनुसार, सृष्टि के बयान से क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द्र को खतरा पैदा हो सकता है। पुलिस वीडियो की सत्यता, प्रसार और प्रभाव की जांच कर रही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram