July 4, 2025 2:49 PM

तमिलनाडु: शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में धमाका, पांच मजदूरों की मौत; कई घायल

  • पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट ने पांच मजदूरों की जान ले ली, जबकि कई अन्य घायल हो गए

चेन्नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट ने पांच मजदूरों की जान ले ली, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा शिवकाशी के पास स्थित चिन्नाकामनपट्टी गांव की एक निजी पटाखा निर्माण इकाई में हुआ।

विस्फोट से फैक्टरी में भीषण आग

पुलिस के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि फैक्टरी में आग लग गई और चारों ओर घना धुआं फैल गया। अंदर से लगातार पटाखों के फटने की आवाजें आ रही थीं। अग्निशमन एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मृतकों में दो महिलाएं शामिल

विरुधुनगर जिला पुलिस अधीक्षक कन्नन ने बताया कि हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पांच अन्य घायल मजदूरों को इलाज के लिए विरुधुनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कारण की जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मलबा हटाकर जांच शुरू कर दी गई है। यह हादसा तेलंगाना की उस केमिकल फैक्टरी विस्फोट की घटना के एक दिन बाद हुआ है जिसमें 34 लोग मारे गए थे। पटाखा फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram