July 4, 2025 1:38 AM

तेलंगाना की दवा फैक्ट्री में भीषण धमाका: मरने वालों की संख्या 34 पहुंची

  • मलबे से 31 शव बरामद, अस्पताल में 3 ने तोड़ा दम; मजदूरों के शव 100 मीटर दूर मिले

हैदराबाद । तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा निर्माण इकाई में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, 31 शव फैक्ट्री के मलबे से बरामद किए गए, जबकि 3 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

सुबह 8 बजे हुआ धमाका, शिफ्ट शुरू होते ही हुआ हादसा

यह भयावह विस्फोट 30 जून की सुबह 8.15 से 9.30 बजे के बीच हुआ। हादसे के समय फैक्ट्री में सुबह की शिफ्ट चल रही थी। एक मजदूर ने बताया कि वह सुबह 7 बजे नाइट शिफ्ट पूरी कर बाहर निकला था, तभी धमाका हो गया। शिफ्ट शुरू होने के बाद मजदूरों के मोबाइल जमा हो जाते हैं, जिससे अंदर मौजूद लोगों की तत्काल खबर नहीं मिल सकी।

धमाके से मजदूर 100 मीटर दूर जा गिरे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि मजदूरों के शव 100 मीटर तक दूर जा गिरे। रिएक्टर यूनिट पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने बताया कि यहां 60 से ज्यादा मजदूरों के साथ करीब 40 अन्य कर्मचारी हर शिफ्ट में काम करते थे। इनमें अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से थे।

एक ही परिवार के चार सदस्य फैक्ट्री में काम कर रहे थे

एक महिला ने बताया कि उनके परिवार के बेटा, दामाद, जेठ और देवर सभी इस फैक्ट्री में कार्यरत थे, जिनमें से तीन सुबह की शिफ्ट में थे। फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल सका है।

प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से सहायता देने की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram