July 4, 2025 3:22 PM

जैश के तीन आतंकियों की तलाश तेज, बसंतगढ़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी- ड्रोन, डॉग स्क्वाड और पैरा कमांडो की मदद से सर्च अभियान

jem-terrorists-search-operation-udhampur-basantgarh-forest

जैश के तीन आतंकियों की तलाश तेज, बसंतगढ़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू। उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के घने जंगलों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को अपना तलाशी अभियान और तेज कर दिया है। गुरुवार को इसी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जैश का एक आतंकी मारा गया था, जिसकी पहचान हैदर उर्फ मौलवी के रूप में हुई है।

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने जानकारी दी कि शेष आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। अभियान शुक्रवार सुबह फिर से शुरू किया गया, और पूरे इलाके में कड़ी घेराबंदी कर दी गई है ताकि आतंकी भाग न सकें।

एक साल से चल रही थी निगरानी

चार आतंकियों का यह समूह बीते एक साल से सुरक्षाबलों की निगरानी में था। गुरुवार सुबह बसंतगढ़ के सुदूरवर्ती बिहाली इलाके में जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तो आतंकियों से मुठभेड़ हो गई।

ये आतंकी करूर नाले के पास छिपे हुए थे। सेना के पैरा कमांडो और पुलिस की संयुक्त टीम ने जब इलाके की घेराबंदी की, तब जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। बाकी तीन आतंकी फरार हो गए, जिनकी तलाश अब तेज़ कर दी गई है।

ओजीडब्ल्यू कर रहे थे मदद

आईजी भीम सेन टूटी ने बताया कि आतंकी ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) की मदद से इलाके में जंगलों और गुफाओं में छिपकर घूम रहे थे। इन OGWs ने आतंकियों को भोजन, आश्रय और रास्ता मुहैया कराया।

अब तक इलाके से 5 OGWs को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक स्थानीय आतंकी, जो कुछ वर्षों पहले पाकिस्तान से लौटा है, सक्रिय रूप से इन आतंकियों की सहायता कर रहा था

पारंपरिक घुसपैठ का मार्ग

बसंतगढ़ इलाका जम्मू संभाग में पाकिस्तान से होने वाली पारंपरिक घुसपैठ का मार्ग माना जाता है। कठुआ सेक्टर से आतंकवादी डोडा और किश्तवाड़ होते हुए कश्मीर घाटी में प्रवेश करते हैं। ऐसे में यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील बना हुआ है।

सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि बचे हुए आतंकियों को जल्द ही ढूंढ निकालकर या तो पकड़ा जाएगा या मार गिराया जाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram