मुंबई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 26 जून को शेयर बाजार ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1000 अंकों की मजबूती के साथ 83,755 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 304 अंक की तेजी लेकर 25,549 पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन बाजार में इस तरह की छलांग ने निवेशकों को राहत दी है, खासकर ऐसे समय में जब विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली जारी है।
मेटल, फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में बढ़त, ऑटो-IT दबाव में
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 8 शेयरों में गिरावट रही। मेटल, बैंकिंग और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी दर्ज की गई। वहीं, ऑटो और आईटी सेक्टर में थोड़ी नरमी रही, जो इस तेजी में हिस्सेदार नहीं बन सके। निफ्टी के 50 में से भी 42 शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला रुख
वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। जापान का निक्केई 1.65% चढ़कर 39,584 पर बंद हुआ, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.92% टूटकर 3,079 पर आ गया। चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में भी हल्की गिरावट रही। वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी 25 जून को हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डाउ जोंस 0.25% फिसलकर 42,982 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक में 0.31% और एसएंडपी 500 में मामूली तेजी रही।
घरेलू निवेशकों ने फिर दिखाई ताकत
25 जून को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,372.96 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,427.74 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जून माह में अब तक एफआईआईज़ की कुल बिकवाली 5,670.92 करोड़ रुपए रही है, जबकि डीआईआईज़ ने भारीभरकम 69,960.63 करोड़ रुपए की खरीदारी कर बाज़ार में स्थिरता बनाए रखी है। मई में भी घरेलू निवेशकों की भूमिका अहम रही थी।
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO खुला
क्रॉप प्रोटेक्शन और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज से खुल गया है। यह इश्यू 30 जून तक खुला रहेगा और 3 जुलाई को इसके शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे। निवेशकों की शुरुआती प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है।
IPO बाजार में भी जोरदार हलचल
इस हफ्ते कुल 17 नए IPO खुले हैं, जिनमें 6 मेनबोर्ड इश्यू शामिल हैं। ये IPO फाइनेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल, टेक्नोलॉजी, फूड और जेम्स-ज्वेलरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों के हैं। ब्रोकरेज कंपनियों के अनुसार, हाल के दिनों में लिस्ट हुए IPOs ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है, जिससे उनमें विश्वास और भागीदारी दोनों बढ़ी है।
बुधवार को भी बाजार में तेजी
एक दिन पहले बुधवार, 25 जून को भी बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्स 700 अंक की बढ़त लेकर 82,756 पर और निफ्टी 200 अंक चढ़कर 25,245 पर बंद हुआ था। टाइटन, महिंद्रा और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त रही थी।
बाजार में बढ़ रही लिक्विडिटी
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की मजबूत भागीदारी से बाजार में तरलता (लिक्विडिटी) बनी हुई है। यही कारण है कि कंपनियां बड़े पैमाने पर IPO ला रही हैं और बाजार में उत्साह लगातार बना हुआ है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!