July 4, 2025 2:45 AM

तेज उछाल के साथ बाजार में बहार: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी ने भी मारी 200 अंकों की छलांग

sensex-nifty-market-rally-25-june-2025

मुंबई।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 25 जून को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 700 अंकों की उछाल के साथ 82,750 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने भी 200 अंकों की छलांग लगाते हुए 25,250 का स्तर पार कर लिया। घरेलू बाजार में आई इस तेजी ने निवेशकों में उत्साह भर दिया है।

सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादातर शेयर हरे निशान में

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे प्रमुख स्टॉक्स में 1% तक की मजबूती देखी गई। वहीं, केवल एशियन पेंट्स ही ऐसा स्टॉक रहा जिसमें हल्की गिरावट देखने को मिली।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी-50 में भी 46 शेयरों में मजबूती रही। आईटी, ऑटो, रियल एस्टेट, मेटल्स और फार्मा सेक्टर सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स सकारात्मक दायरे में कारोबार करते दिखे।


एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मिला सकारात्मक संकेत

भारतीय बाजार में आई इस मजबूती के पीछे वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेत भी एक बड़ा कारण हैं।

  • जापान का निक्केई 0.10% गिरकर 38,750 पर, जबकि
  • कोरिया का कोस्पी 0.082% चढ़कर 3,106 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.87% की बढ़त के साथ 24,388 पर रहा।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20% ऊपर 3,427 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं अमेरिका के शेयर बाजारों ने 24 जून को शानदार प्रदर्शन किया:

  • डाउ जोन्स 1.19% चढ़कर 43,089 पर बंद हुआ।
  • नैस्डेक कंपोजिट 1.43% की मजबूती के साथ 19,913 पर पहुंचा।
  • S&P 500 भी 1.11% की बढ़त के साथ 6,092 पर बंद हुआ।

इन संकेतों ने भारतीय निवेशकों में सकारात्मक धारणा को और बल दिया।


निवेशकों की चाल: एफआईआई की बिकवाली, डीआईआई की दमदार खरीद

हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अब भी सतर्क नजर आ रहे हैं।

  • 24 जून को FIIs ने कैश सेगमेंट में ₹5,266.01 करोड़ की बिकवाली की।
  • दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹5,209.60 करोड़ की खरीदारी की, जिससे बाजार को सहारा मिला।

पूरे जून महीने की बात करें तो:

  • FIIs ने कुल ₹3,243.18 करोड़ की नेट बिकवाली की है,
  • जबकि DIIs की कुल नेट खरीदारी ₹67,587.67 करोड़ पर पहुंच चुकी है।

इससे पहले मई महीने में भी घरेलू निवेशकों की मजबूत पकड़ देखने को मिली थी, जब उन्होंने ₹67,642.34 करोड़ की खरीदारी की थी। एफआईआई ने भी उस महीने ₹11,773.25 करोड़ के शेयर खरीदे थे।


बाजार की दिशा: क्या कहता है ट्रेंड?

मौजूदा बाजार रुझान इस बात का संकेत दे रहे हैं कि घरेलू निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है, जबकि विदेशी निवेशक फिलहाल मुनाफावसूली के मूड में हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता और अमेरिकी इकॉनॉमिक आंकड़ों में तेजी से भारतीय बाजार को बल मिला है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जून के आखिरी सप्ताह में भी बाजार में हल्की तेजी बनी रह सकती है, हालांकि नीतिगत संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी होगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram