July 4, 2025 2:33 AM

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से संभावित, 8 अगस्त तक चल सकती है कार्यवाही

mp-vidhansabha-monsoon-session-july-28-to-august-8-budget

पहला अनुपूरक बजट और नए विधेयक होंगे प्रस्तुत, जल्द जारी होगी अधिसूचना

भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा इस सत्र को लेकर एक-दो दिन में अधिसूचना जारी की जाएगी। इस बार के सत्र में सरकार का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जिसे सदन की स्वीकृति मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच चर्चा

सूत्रों के अनुसार, तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से उनके सरकारी निवास पर भेंट की थी। इस दौरान सत्र की रूपरेखा, तिथियां और प्रस्तावित विधायी कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद राज्यपाल से सत्र बुलाने की अनुमति प्राप्त कर ली गई है।

10 बैठकें हो सकती हैं

संभावना जताई जा रही है कि इस मानसून सत्र में कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में सरकार नए विधेयक प्रस्तुत करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों से जुड़े वित्तीय प्रस्तावों और नीतिगत चर्चाओं को सदन के पटल पर लाएगी।

बजट को लेकर विशेष महत्व

इस बार का मानसून सत्र विशेष रूप से अहम है क्योंकि मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार पूर्ण बजट प्रस्तुत नहीं कर पाई थी। उस समय फरवरी में चार माह का लेखानुदान पारित किया गया था। इसके बाद तीन जुलाई को पूर्ण बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। अब मानसून सत्र में सरकार अनुपूरक बजट लेकर आएगी, जो वित्तीय वर्ष की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।

पिछली बार समय से पहले समाप्त हुआ था सत्र

गौरतलब है कि पिछले वर्ष विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक प्रस्तावित था, लेकिन यह समय से पहले समाप्त हो गया था। उस समय कुल 14 बैठकें प्रस्तावित थीं। इस बार सत्र की अवधि भले ही कम हो, लेकिन कार्यभार महत्वपूर्ण और व्यापक रहने की संभावना है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram