July 4, 2025 3:41 AM

बालाघाट में करंट से दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्य जिंदा जले

balaghat-electric-line-accident-three-burned-alive-family-tragedy

देवलगांव मंदिर दर्शन को जा रहे थे बाइक से, रास्ते में टूटा तार बना मौत का कारण

बालाघाट।
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवलगांव मार्ग पर सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।

मृतकों की पहचान सेवकराम पांचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पांचे (28) और भाई भोजराज पांचे (28) के रूप में हुई है। तीनों सर्रा गांव के निवासी थे और देवलगांव स्थित दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे।

ऐसे हुआ हादसा

लांजी के एसडीएम कमल चंद्र सिंहसार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के ऊपर एक पेड़ की डाली गिरने से बिजली का तार टूटकर सड़क पर आ गिरा। कुछ ही देर बाद उसी रास्ते से सेवकराम अपने परिवार के साथ बाइक से गुजरे। उनकी बाइक तार में उलझ गई और बिजली चालू होने के कारण उसमें तुरंत आग लग गई
तीनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला, और वे जिंदा जल गए।

प्रशासन और विधायक मौके पर पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, बिजली विभाग की टीम और स्थानीय विधायक राजकुमार कर्राहे घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों शवों को लांजी सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।

स्थानीय लोगों में गुस्सा

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि टूटी हुई लाइन को समय रहते ठीक नहीं किया गया, जिससे ये हादसा हुआ। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवज़ा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

दर्दनाक विदाई

तीनों मृतक एक ही परिवार से थे। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, सेवकराम का परिवार बेहद शांत और धार्मिक प्रवृत्ति का था। वे अक्सर मंगलवार को मंदिर जाया करते थे।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram