ओडिशा को विकसित भारत की राह पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई: पीएम मोदी ने विजन 2036 किया साझा
– भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर भुवनेश्वर में रोड शो, भाषण और घोषणाओं की बौछार
भुवनेश्वर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ ओडिशा के विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों की सराहना की, बल्कि विकसित ओडिशा 2036 और विकसित भारत 2047 के लिए विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया।
सभा से पहले पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से जनता मैदान तक विशाल रोड शो किया और हजारों समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।


डबल इंजन सरकार का डबल लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ओडिशा में चल रही डबल इंजन सरकार से लोगों को डबल बेनिफिट मिल रहा है। उन्होंने इसे सिर्फ सरकार की वर्षगांठ नहीं, बल्कि गुड गवर्नेंस की वर्षगांठ करार दिया।
उन्होंने कहा कि “पहले किसानों को केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब किसान सम्मान निधि से लेकर फसल बीमा तक, हर योजना का लाभ केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर मिल रहा है। खासकर धान की बेहतर कीमत मिलने से लाखों किसान लाभान्वित हुए हैं।”

ट्रंप का जिक्र और महाप्रभु की भक्ति
पीएम मोदी ने अपने भाषण में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि “दो दिन पहले जब मैं जी-7 समिट के लिए कनाडा गया था, तब ट्रम्प ने मुझे फोन कर खाने पर बुलाया। लेकिन मैंने उन्हें विनम्रता से मना कर दिया और कहा कि मुझे महाप्रभु की धरती पर जाना है। ओडिशा की भक्ति और जनता के प्रेम ने मुझे यहां खींच लाया है।”
आदिवासी सशक्तिकरण की दिशा में तेज़ क़दम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आदिवासी समुदाय के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि “वह पार्टी जो दशकों तक सत्ता में रही, उसने आदिवासियों को केवल वोट बैंक समझा। विकास से उन्हें दूर रखा और नक्सलवाद की आग में झोंक दिया। भाजपा सरकार ने उन्हें हिंसा से निकालकर विकास की मुख्यधारा में लाने का काम किया है।”
उन्होंने जानकारी दी कि देश में अब 20 से कम जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं और मोदी की गारंटी है कि जल्द ही ये भी पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे।

देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उल्लेख करते हुए कहा कि “ओडिशा की बेटी ने देश को गौरवांवित किया है। उनके मार्गदर्शन में अति पिछड़े आदिवासी समूहों के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं। पीएम मत्स्य संपदा योजना से मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। 25 हजार करोड़ का विशेष फंड मछुआरों और युवाओं को सशक्त करेगा।”
आयुष्मान योजना से तीन करोड़ लोगों को लाभ
पीएम मोदी ने बताया कि “पहले लाखों गरीब ओडिशावासी आयुष्मान भारत योजना से वंचित थे। लेकिन अब आयुष्मान भारत और राज्य सरकार की गोपबंधु जन आरोग्य योजना दोनों के तहत करीब 3 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की गारंटी मिली है।”
एक साल में छह दौरे, विकास पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी का यह एक साल में ओडिशा का छठा दौरा था। उन्होंने 12 जून को शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। 17 सितंबर को सुभद्रा योजना की शुरुआत की।
29 नवंबर को पुलिस महानिदेशकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। 8 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और 27 जनवरी को उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में भाग लिया।
2036 तक विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे पास स्पष्ट विजन है – 2036 तक ओडिशा को पूरी तरह विकसित राज्य बनाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना। हर योजना, हर नीति इसी दिशा में केंद्रित है।”