July 4, 2025 2:28 AM

पांचवीं बार टला एक्सियम-4 मिशन, शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा फिर स्थगित

axiom4-mission-delayed-again-shubhanshu

ISS की सुरक्षा जांच और ऑक्सीजन लीक ने रोकी भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री की उड़ान

केप कैनावेरल/नई दिल्ली।
भारत के अंतरिक्ष प्रेमियों को एक बार फिर इंतज़ार करना होगा। भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) भेजने वाला एक्सियम-4 मिशन (Ax-4) एक बार फिर टाल दिया गया है। यह इस मिशन की पांचवीं स्थगन है। अब तक कभी तकनीकी खराबी, कभी मौसम, तो कभी सुरक्षा कारणों से यह बहुप्रतीक्षित मिशन आगे खिसकता जा रहा है।

22 जून को तय लॉन्चिंग अब नहीं होगी, क्योंकि ISS के Zvezda मॉड्यूल की सुरक्षा समीक्षा और मरम्मत कार्य को लेकर नासा को अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। इससे पहले भी ऑक्सीजन लीक और खराब मौसम इस मिशन में बाधा बन चुके हैं।


Ax-4: भारत से शुभांशु शुक्ला, दुनिया से 3 और यात्री

एक्सियम-4 मिशन में भारत, इटली, तुर्किए और स्वीडन के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। सभी चार यात्रियों को 14 दिन तक ISS पर रहना है, जहां वे वैज्ञानिक प्रयोगों, जैव-मेडिकल परीक्षणों और मलबा निगरानी जैसे कार्यों में भाग लेंगे।

इस मिशन में शुभांशु शुक्ला भारत के लिए खास मायने रखते हैं।

  • वह ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे।
  • साथ ही, 1984 में राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में इतिहास रचने वाले हैं।

अब तक पांच बार क्यों टल चुका है मिशन?

तारीखकारण
29 मईड्रैगन स्पेसक्राफ्ट तैयार नहीं था
8 जूनखराब मौसम
10 जूनफिर से खराब मौसम
11 जूनप्रोपल्शन सिस्टम में ऑक्सीजन लीक
22 जूनISS की सुरक्षा समीक्षा अभी अधूरी

स्पेसएक्स ने बयान में कहा है कि लॉन्च से पहले जरूरी मरम्मत और फायर टेस्ट के बाद ही मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि LOx (liquid oxygen) लीक की पूरी मरम्मत और सिस्टम की सुरक्षा की फिर से जांच करना आवश्यक है। तभी कोई नई लॉन्च तिथि तय की जा सकेगी।


Zvezda मॉड्यूल की तकनीकी बाधा बनी वजह

ISS का Zvezda सर्विस मॉड्यूल, जो रशियन सेगमेंट का अहम हिस्सा है, उसके पिछले हिस्से में तकनीकी मरम्मत हुई थी। अब उसी की समीक्षा की जा रही है। चूंकि स्पेस स्टेशन पर सभी मॉड्यूल एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, इसलिए नई टीम के लिए पूरे सिस्टम का सुरक्षित और क्रियाशील होना बेहद जरूरी है।

नासा के एक प्रवक्ता ने कहा,

“नया क्रू भेजने से पहले यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि ISS की सभी प्रणालियां बिना किसी समस्या के काम कर रही हों।”


अंतरिक्ष प्रेमियों को फिर करना होगा इंतज़ार

भारत में इस मिशन को लेकर भारी उत्साह था। शुभांशु शुक्ला को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में चर्चा हो रही थी। उन्हें देश के अंतरिक्ष अभियान के नए चेहरे के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब इसरो अपने गगनयान मिशन की तैयारी कर रहा है।

माना जा रहा है कि Ax-4 की नई लॉन्च तिथि जुलाई के पहले सप्ताह में सामने आ सकती है, लेकिन यह पूरी तरह मरम्मत की स्थिति और अंतरिक्ष स्टेशन की रेंज उपलब्धता पर निर्भर है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram