July 30, 2025 9:02 PM

विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट सुमित सभरवाल को मुंबई में अंतिम विदाई, परिजनों की आंखें नम

  • अंतिम बार देखने के लिए परिजन, मित्र, सहकर्मी और स्थानीय नागरिक उमड़ पड़े

मुंबई। देश को स्तब्ध कर देने वाले एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई लाया गया। एयर इंडिया के AI-171 ड्रीमलाइनर विमान के इस वरिष्ठ पायलट को उनके पवई स्थित आवास जल वायु विहार पर अंतिम बार देखने के लिए परिजन, मित्र, सहकर्मी और स्थानीय नागरिक उमड़ पड़े। 56 वर्षीय सुमित सभरवाल एक अनुभवी और शांत स्वभाव के पायलट माने जाते थे। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मुंबई में रहते थे। मंगलवार सुबह जैसे ही उनका पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा, वहां मौजूद एयर इंडिया कर्मियों और परिवारजनों की आंखें नम हो गईं।

नेताओं-उद्योगपतियों ने दी श्रद्धांजलि

जल वायु विहार आवास परिसर में माहौल बेहद भावुक था। वहाँ श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रसिद्ध उद्योगपति निरंजन हीरानंदानी और स्थानीय विधायक दिलीप लांडे ने भी पायलट सुमित सभरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पिता पुष्करराज सभरवाल, परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी भी भावविभोर हो उठे। कुछ ही समय बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए चकला विद्युत शवदाह गृह ले जाया गया, जहां सादगीपूर्ण परंतु सम्मानजनक अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई।

हादसा जिसने देश को झकझोर दिया

बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का विमान AI-171, अहमदाबाद से उड़ान भरते समय एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स से टकरा गया था। विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जमीन पर मौजूद 29 लोगों की भी जान चली गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या 275 तक पहुंच गई। यह हाल के वर्षों में देश का सबसे बड़ा एविएशन हादसा माना जा रहा है। DGCA (नागरिक विमानन महानिदेशालय) ने जानकारी दी थी कि विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से टेकऑफ किया और कुछ ही क्षणों में MAYDAY कॉल भेजी, पर इसके बाद एटीसी (ATC) के किसी भी संपर्क का जवाब नहीं आया।

सुमित सभरवाल की स्मृति हमेशा रहेगी जीवित

कैप्टन सुमित सभरवाल न केवल एक जिम्मेदार पायलट थे, बल्कि उन्हें अपने साथियों में एक शांत, विनम्र और मददगार इंसान के रूप में याद किया जा रहा है। उनके निधन से विमानन जगत, उनके परिवार और मित्रों के बीच गहरा शोक व्याप्त है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram