July 4, 2025 2:47 AM

3 दिन पचमढ़ी से चलेगी मप्र सरकार, शाह करेंगे संवाद

  • आज से भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

पचमड़ी । पचमढ़ी में आज से भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो रही है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। जिसको लेकर विधायकों-सांसदों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 16 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री-विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यानी, अगले तीन दिन पूरी सरकार पचमढ़ी से चलेगी।

बीएल संतोष के साथ केंद्रीय मंत्री लेंगे सत्र

प्रशिक्षण वर्ग में मप्र के भाजपा विधायकों, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों को मिलाकर 201 प्रतिभागी शामिल होंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, शिवराज सिंह चौहान, सावित्री ठाकुर, डीडी उइके और एल मुरुगन राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, महेन्द्र सिंह और शिवप्रकाश भी अलग-अलग सत्रों को संबोधित करेंगे।

विधायक सांसद लगाएंगे एक-एक पौधा

वीडी शर्मा ने बताया कि इस वर्ग में सभी सांसद, विधायक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। वर्ग में सैद्धांतिक, व्यावहारिक, कई विषयों पर सत्र होंगे। भाजपा किस तरह से देश में काम कर रही है। संगठन तंत्र की मजबूती के साथ हम कहते हैं कि भाजपा संगठन तंत्र के आधार पर काम करने वाला विशिष्ट दल है। शिविर स्थल पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 सालों की सेवा और सुशासन की उपलब्धियां दिखाई जाएंगी।

अमित शाह बताएंगे जनसंघ से बीजेपी की यात्रा

उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसंघ से लेकर भाजपा की विकास यात्रा के बारे में व्याख्यान देंगे। अमित शाह के साथ मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के बाद पहले सत्र में हमारा विचार और पंच निष्ठा विषय पर प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव संबोधित करेंगे। इसके बाद दूसरे सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद बंशीलाल गुर्जर भाजपा की कार्यपद्धति पर बात करेंगे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram