July 7, 2025 8:36 PM

सोनम का पांचवां क़त्ल प्लान: राजा रघुवंशी को मारने की थी डावकी में नदी में फेंकने की साजिश

  • सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मारने के लिए कुल पांच योजनाएं बनाई थीं
  • शादी से पहले तीन बार राजा को मारने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन हर बार वह किसी तरह बच गया

शिलांग। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, साजिशों की परतें भी खुलती जा रही हैं। पुलिस पूछताछ में अब यह सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मारने के लिए कुल पांच योजनाएं बनाई थीं, जिनमें चार बार प्रयास हो चुका था। मेघालय में हनीमून के बहाने किया गया मर्डर चौथी साजिश थी, और अगर वो भी नाकाम होती तो पांचवां प्लान डावकी में कत्ल का था।

पहले चार असफल प्रयास, फिर मेघालय में हत्या

सूत्रों के अनुसार, सोनम और उसके साथी शादी से पहले तीन बार राजा को मारने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन हर बार वह किसी तरह बच गया। मेघालय ट्रिप पर ले जाकर उसकी हत्या करना उनका चौथा प्रयास था, जिसमें वे सफल हो गए। लेकिन उन्होंने बैकअप के तौर पर एक पांचवीं योजना भी तैयार कर रखी थी।

क्या था पांचवां प्लान?

अगर राजा मेघालय के सोहरा में मारे जाने से बच जाता, तो सोनम और राज उसे डावकी ले जाने वाले थे—यह इलाका शिलांग से करीब 80 किलोमीटर दूर है और बांग्लादेश बॉर्डर से सटा हुआ है। यहां की उमनगाट नदी पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है। आरोपियों की योजना थी कि राजा को वहां घूमने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या कर दी जाती और शव को नदी में फेंक दिया जाता, जिससे पहचान मुश्किल हो जाती और मामला अंतरराष्ट्रीय सीमा की वजह से और जटिल हो जाता।

SIT की पूछताछ में खुला राज

इस गहरी साजिश का खुलासा शुक्रवार को विशेष जांच दल (SIT) की पूछताछ में हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग लॉकअप में रखा है ताकि वे आपस में मिलकर कोई नई कहानी गढ़ न सकें। सोनम को ईस्ट खाली हिल्स के सदर थाने के महिला सेल में रखा गया है, वहीं अन्य आरोपियों को अन्य थानों में बंद किया गया है।

सोनम-राज की साजिश में और कौन?

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह साजिश सिर्फ सोनम और राज तक सीमित थी या इसमें और भी लोग शामिल थे। कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच जारी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram