July 4, 2025 11:09 PM

मध्यप्रदेश बना भारत-फ्रांस सांस्कृतिक सहयोग का नया केंद्र, भोपाल में ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर

madhyapradesh-france-cultural-tourism-mou

भोपाल। मध्यप्रदेश ने एक और वैश्विक उपलब्धि की ओर कदम बढ़ाया है। भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक एवं पर्यटन सहयोग को मजबूती देने के लिए भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व’ में एक ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू से मध्यप्रदेश अब भारत-फ्रांस सांस्कृतिक व पर्यटन आदान-प्रदान का केंद्र बनने जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हुए इस समझौते पर भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ, प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिवशेखर शुक्ला और अलायंस फ्रांसेज डी भोपाल के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने हस्ताक्षर किए। यह सहयोग 3 वर्षों तक वैध रहेगा और पारस्परिक सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री बोले: एमपी को मिलेगा वैश्विक सांस्कृतिक मंच

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे के बाद भारत-फ्रांस के संबंध और मजबूत हुए हैं। मध्यप्रदेश अब इस साझेदारी में एक सेतु का काम करेगा।” उन्होंने कहा कि इस सहयोग से प्रदेश के कलाकारों, शिल्पकारों और सांस्कृतिक संस्थाओं को वैश्विक मंच मिलेगा, वहीं फ्रांस और यूरोप से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे आगामी माह में फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे, जहां इस समझौते को औद्योगिक विकास, पर्यटन निवेश और सांस्कृतिक विनिमय के स्तर पर और विस्तार दिया जाएगा।

संयुक्त कार्यक्रम, फ्रेंच भाषा में प्रचार, गाइड्स का प्रशिक्षण

इस एमओयू के तहत कई ठोस पहल की जाएंगी:

  • इंडो-फ्रेंच सांस्कृतिक कैलेंडर हर वर्ष तैयार होगा।
  • संयुक्त कार्यक्रमों में कला, संगीत, नृत्य, फिल्म स्क्रीनिंग और खानपान जैसे आयोजन शामिल होंगे।
  • पर्यटन सामग्री का फ्रेंच भाषा में अनुवाद कर फ्रांसीसी पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा।
  • पर्यटन गाइड्स और अधिकारियों को फ्रेंच भाषा व संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राजदूत डॉ. मथौ बोले – यह साझेदारी होगी दीर्घकालिक और सशक्त

भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ ने एमओयू को ‘महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा, “हमें मध्यप्रदेश सरकार के साथ यह सहयोग स्थापित करते हुए बेहद खुशी हो रही है। फ्रांस मुख्य रूप से पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में कार्य करता है, और इस सहयोग से भारत और फ्रांस के सांस्कृतिक संबंध और भी सुदृढ़ होंगे।”

उद्योग, शिक्षा और पर्यटन में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे

इस अवसर पर प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, फ्रांस के कौंसुल जनरल जीन-मार्क सेरे-शार्ले, फ्रांसीसी दूतावास के राजनीतिक परामर्शदाता शाद जॉयनाल आबेदीन और अलायंस फ्रांसेज भोपाल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। यह समझौता न केवल सांस्कृतिक बल्कि पर्यटन, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए द्वार खोलेगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram