July 4, 2025 10:36 PM

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और राज कुशवाहा ने कबूला जुर्म, खाई में फेंका था शव

raja-raghuwanshi-hatyakand-sonam-confession

‘ऑपरेशन हनीमून’ में मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा, आठ दिन की पुलिस कस्टडी में आरोपी

शिलांग। मेघालय के चर्चित हनीमून हत्याकांड में कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या के बाद सोनम और उसके साथियों ने शव को सोहरा की एक गहरी खाई में फेंक दिया था। बुधवार को सभी आरोपियों को शिलांग की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

पूरे मामले को मेघालय पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनसे साफ होता है कि हत्या की पूर्व योजना बनाई गई थी।

🔍 हत्या की योजना और क्राइम सीन

डीआईजी डेविस मारक और ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम ने बताया कि सोनम और राज ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात कबूली है। क्राइम सीन को सोहरा में रीक्रिएट किया जाएगा, जहां हत्या के बाद शव फेंका गया था। पुलिस को शक है कि हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

🔎 गिरफ्तारी और रिमांड

  • सोनम को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से गिरफ्तार किया गया
  • उसके चार साथियों को मध्यप्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया।
  • पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी, अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की।

📱 डिजिटल सबूत और मोबाइल की गुत्थी

डीआईजी मारक ने बताया कि राजा और सोनम के पास कुल 4 मोबाइल थे, जिनमें से 3 अब तक गायब हैं। मोबाइल लोकेशन और डिजिटल डाटा इस केस की तह तक पहुंचने में मदद करेंगे। पुलिस को इंदौर और गाज़ीपुर से कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं।

🏨 गुवाहाटी में रुके थे हत्यारे

हत्या के तीन मुख्य आरोपी आकाश, विशाल और आनंद पहले गुवाहाटी पहुंचे थे, जहां आनंद लॉज में ठहरे। यहां से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त की है। इन फुटेज से हत्यारों की गतिविधियों की पुष्टि हो रही है।

💔 इमोशनल मोड़: सोनम के भाई की राजा की मां से मुलाकात

बुधवार को सोनम का भाई गोविंद राजा रघुवंशी की मां से मिला। उसने उनके पैर छूकर माफी मांगी और फूट-फूटकर रो पड़ा। गोविंद ने कहा – “मैं चाहता हूं कि मेरी बहन को फांसी हो। उसने ऐसा क्यों किया? अगर कुछ परेशानी थी तो बताती, हम ये शादी ही क्यों करते?”
राजा की मां भी खुद को रोक नहीं सकीं और रोते हुए बोलीं – “मैंने उसे बेटी माना, पर उसने धोखा दिया।”

🚨 एसआईटी की अगली रणनीति

पुलिस अब सोनम की मौजूदगी में क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। मेडिकल जांच से सोनम की गर्भावस्था की पुष्टि भी की जाएगी। साथ ही, सोनम की पेशियों के दौरान कड़ी सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह केस न केवल एक प्रेम-साजिश की पराकाष्ठा है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक विश्वास को भी झकझोर देने वाला बन गया है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल डेटा, सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के बयान के आधार पर जल्द ही चार्जशीट तैयार कर ली जाएगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram