September 17, 2025 4:02 PM

रॉबर्ट वाड्रा नहीं हुए ईडी के सामने पेश, तबीयत का दिया हवाला

robert-vadra-ed-summon-illness-new-date-request

संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस और गुरुग्राम ज़मीन घोटाले में भेजा गया था समन

नई दिल्ली। कारोबारी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बावजूद पेश नहीं हुए। वाड्रा ने अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए ईडी से नई तारीख मांगी है। उन्होंने एक ईमेल के जरिए एजेंसी को सूचित किया कि वह अगली तारीख पर पूछताछ में शामिल होंगे।

ईडी ने वाड्रा को दो मामलों में पूछताछ के लिए तलब किया था:

  1. भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला,
  2. हरियाणा के गुरुग्राम में ज़मीन घोटाला

ईडी की जांच और वाड्रा का पक्ष

प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में पहले भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने इस केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है, लेकिन उसमें वाड्रा को आरोपी नहीं बनाया गया है। वाड्रा पहले भी इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं और खुद को निर्दोष बताया है।

क्या है संजय भंडारी मामला?

संजय भंडारी एक हथियार डीलर है, जो फिलहाल भगोड़ा घोषित है और विदेश में रह रहा है। आरोप है कि उसने कुछ संपत्तियां रॉबर्ट वाड्रा के लिए खरीदी थीं और मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए पैसे को सफेद किया गया। ईडी इसी कड़ी में वाड्रा की भूमिका की जांच कर रही है।

राजनीतिक मायने और आगे की रणनीति

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ वर्षों से जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई ठोस अभियोजन नहीं हो सका है। इस बीच उनके पेश नहीं होने को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में बयानबाज़ी तेज हो सकती है। वाड्रा द्वारा अगली तारीख पर पेश होने की बात करने से यह स्पष्ट होता है कि वे जांच में सहयोग देने को तैयार हैं, लेकिन उनकी तबीयत फिलहाल बाधा बनी है।

अब देखना होगा कि ईडी उन्हें अगली समन तारीख कब तय कर भेजती है और वाड्रा इस बार पेश होते हैं या नहीं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram