July 4, 2025 8:53 AM

नौगांव बना तपिश का केंद्र, छह शहरों में 45 डिग्री पार

mp-heatwave-naugaon-46-degrees-weather-alert

राज्य भर में लू का कहर, भोपाल में पारा 43.4 पर स्थिर

भोपाल। मध्यप्रदेश इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। मंगलवार को नौगांव 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। इसके साथ ही प्रदेश के छह प्रमुख शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में भी तापमान लगातार दूसरे दिन 43.4 डिग्री पर टिका रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

लू का असर और यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में लू चल सकती है। नर्मदापुरम, गुना, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर जैसे क्षेत्रों में गर्म हवाओं की तीव्रता सबसे अधिक रही। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान की हवाओं से बढ़ी गर्मी

राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने प्रदेश के मौसम को उग्र बना दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर ओडिशा तक बनी हुई है जो समुद्र तल से एक किमी ऊंचाई पर है। इसी ट्रफ के प्रभाव से मध्यप्रदेश में गर्मी और लू का प्रभाव बढ़ा है।

मानसून की देरी ने बढ़ाई परेशानी

प्रदेश में मानसून अब तक नहीं पहुंचा है। पिछले 12 दिनों से यह महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अटका हुआ है। अनुमान है कि मानसून अब 15 जून तक एमपी में प्रवेश कर पाएगा। 12 जून से बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है, लेकिन जिन जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां गर्मी का असर बना रहेगा।


प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहरतापमान
नौगांव46.1
नर्मदापुरम45.9
खजुराहो45.4
टीकमगढ़45.2
सागर45.0
ग्वालियर44.6
भोपाल43.4
उज्जैन43.0
जबलपुर42.5
इंदौर40.4

गर्मी के इस प्रकोप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि दोपहर के समय घरों से बाहर न निकलें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और खुले सिर धूप में न जाएं।


स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram