July 7, 2025 2:08 AM

IPL फाइनल से पहले विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ीं, बेंगलुरु के पब पर FIR दर्ज; तंबाकू अधिनियम के उल्लंघन का आरोप

  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुश्किल में फंसते नजर आ रहे

बेंगलुरु। एक ओर जहां देशभर में IPL 2025 के फाइनल को लेकर उत्साह चरम पर है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु स्थित उनके पब वन8 कम्यून के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामला COTPA अधिनियम यानी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ा है।

कब और क्यों दर्ज हुआ मामला?

यह पब बेंगलुरु के रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है। कब्बन पार्क पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इस पब में धूम्रपान के लिए निर्धारित स्मोकिंग जोन नहीं बनाया गया, जबकि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध और निर्दिष्ट क्षेत्रों की व्यवस्था अनिवार्य है। इसी आधार पर पुलिस ने COTPA अधिनियम की धारा 4 और 21 के तहत मामला दर्ज किया है।

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के खिलाफ सख्ती

COTPA एक्ट के मुताबिक, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना निर्धारित स्मोकिंग जोन के धूम्रपान कराना या करने देना कानूनन अपराध है। कोहली के इस प्रतिष्ठान में नियमों की अनदेखी किए जाने का आरोप है।

कोहली की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

FIR दर्ज होने के बाद अभी तक विराट कोहली या उनके प्रवक्ताओं की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब विराट कोहली आईपीएल में सक्रिय भूमिका में हैं और उनकी टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण में शामिल है।

सवालों के घेरे में सेलेब्रिटी ओनरशिप

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी के मालिकाना हक वाले पब या रेस्टोरेंट पर नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे हों। लेकिन विराट कोहली जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के ब्रांड से जुड़े प्रतिष्ठान पर कानूनी कार्रवाई ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram