July 31, 2025 1:57 AM

फ्रेंच ओपन 2025: अल्काराज की शानदार वापसी, रूड हुए बाहर; बोपन्ना-बालाजी की जोड़ी चमकी, स्वियातेक का दबदबा बरकरार

विकसित कृषि संकल्प अभियान: किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ने की मोदी सरकार की नई पहल

फ्रेंच ओपन 2025: अल्काराज तीसरे दौर में, कैस्पर रूड बाहर; बोपन्ना-बालाजी की जीत, स्वियातेक का दबदबा

फ्रेंच ओपन 2025 में बुधवार का दिन ड्रामा, रोमांच और उलटफेर से भरपूर रहा। जहां डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने एक कठिन मुकाबले में वापसी करते हुए तीसरे राउंड में प्रवेश किया, वहीं दो बार के फाइनलिस्ट कैस्पर रूड को शुरुआती राउंड में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। भारतीय टेनिस प्रशंसकों के लिए भी यह दिन खास रहा, क्योंकि रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी ने मेंस डबल्स में शानदार जीत दर्ज की। महिलाओं के मुकाबलों में इगा स्वियातेक और आर्यना सबालेंका ने एकतरफा जीत के साथ अपने दबदबे को फिर से साबित किया।


अल्काराज ने दिखाया चैंपियन का जज़्बा

फ्रेंच ओपन 2025 के पुरुष सिंगल्स मुकाबले में कार्लोस अल्काराज ने हंगरी के फैबियन मरोजसन को 6-1, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद अल्काराज दूसरे सेट में कुछ असहज दिखे और मरोजसन ने मौका भुनाते हुए सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे और चौथे सेट में अल्काराज ने दमदार वापसी की और अपने तेज रफ्तार फुटवर्क और काउंटर अटैकिंग गेम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कैस्पर रूड का निराशाजनक प्रदर्शन, पहले ही बाहर

एक और चौंकाने वाला परिणाम पुरुष सिंगल्स में तब आया जब दो बार के रनर-अप कैस्पर रूड पुर्तगाल के नीनो बोर्जेस से 6-2, 4-6, 1-6, 0-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पहला सेट जीतने के बाद रूड पूरी तरह लय खो बैठे और लगातार तीन सेटों में बोर्जेस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। आखिरी सेट में तो रूड एक भी गेम नहीं जीत सके, जो उनके करियर के सबसे खराब सेट्स में से एक गिना जा सकता है।


बोपन्ना-बालाजी ने डबल्स में बढ़ाया भारत का मान

डबल्स स्पर्धा में भारतीय उम्मीदों को बढ़ावा देते हुए रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

  • बोपन्ना ने चेक गणराज्य के एडम पावलासेक के साथ मिलकर अमेरिका की जोड़ी रॉबर्ट कैश और जेजे ट्रेसी को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-6, 5-7, 6-1 से हराया।
  • दूसरी ओर, बालाजी और मैक्सिको के मिगुएल रेयेस वारेला की जोड़ी ने चीन और अर्जेन्टीना के खिलाड़ियों को मात्र 51 मिनट में 6-2, 6-1 से मात देकर शानदार आगाज किया।

महिला वर्ग में स्वियातेक और सबालेंका का दबदबा

महिला सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 और चार बार की फ्रेंच ओपन विजेता इगा स्वियातेक ने इंग्लैंड की एमा रादुकानू को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। स्वियातेक की सर्विस और बेसलाइन गेम में जबरदस्त धार दिखी और उन्होंने रादुकानू को कोई मौका नहीं दिया।

दूसरी ओर, बेलारूस की आर्यन सबालेंका ने भी स्विस खिलाड़ी जिल टेचमान को आसानी से 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली। दोनों टॉप महिला खिलाड़ी खिताब की दौड़ में मजबूती से बनी हुई हैं।


नज़र आगे के मुकाबलों पर

अब फ्रेंच ओपन 2025 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अल्काराज जहां अपने खिताब को बचाने की ओर बढ़ते दिख रहे हैं, वहीं महिलाओं में स्वियातेक और सबालेंका की टक्कर दिलचस्प रहने वाली है। डबल्स में भी भारतीय जोड़ी की उम्मीदें बनी हुई हैं, और अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा, तो वे इस बार खिताब के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram