नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को असम और तमिलनाडु की राज्यसभा की 8 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 19 जून 2025 को कराए जाएंगे। असम की 2 और तमिलनाडु की 6 सीटों पर यह मतदान होगा, जिनके वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त हो रहा है।
किन सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म?
- असम से मिशन रंजन दास और वीरेंद्र प्रसाद वैश्य का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है।
- तमिलनाडु से अंबुमणि रामदौस, एम. शनमुगम, एन. चंद्रशेखरन, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, पी. विल्सन और वाइको का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होगा।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 2 जून: अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
- 9 जून: नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख।
- 10 जून: नामांकन पत्रों की जांच होगी।
- 12 जून: नाम वापसी की अंतिम तारीख।
- 19 जून: सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा।
- 19 जून: शाम 5:00 बजे मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
- 23 जून तक पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
राज्यसभा चुनाव में निर्वाचित विधायकों द्वारा वोट डाले जाते हैं। राजनीतिक दलों की ताकत के आधार पर प्रत्याशी तय किए जाते हैं। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके और सहयोगी दलों को स्पष्ट बहुमत हासिल है, वहीं असम में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों का वर्चस्व है, जिससे उम्मीदवारों के चयन में भी दलों की रणनीतिक भूमिका रहेगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!