- कोविड-19 एक बार फिर पैर पसारने लगा है
- दिल्ली, हरियाणा, गुजरात समेत कई राज्यों में फिर फैल रहा कोरोना
नई दिल्ली। एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने देश की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों में दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 312 एक्टिव केस हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह भले ही अभी छोटे स्तर पर हो, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।
किन राज्यों में कितने मामले
दिल्ली: 23 सक्रिय केस
गुजरात: 33
महाराष्ट्र: 56
हरियाणा: 5
केरल और कर्नाटक: आंकड़े बढ़ने की संभावना
दिल्ली में गुरुवार तक 23 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया।
दिल्ली सरकार की तैयारी
राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों को मास्क अनिवार्य करने, जांच बढ़ाने, और कोविड बेड तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और टीकों के स्टॉक पर भी नजर रखी जा रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि— “लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरी तरह से तैयार है और मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है।”
गाजियाबाद में भी बढ़ी सतर्कता
गाजियाबाद में कोरोना के चार नए केस सामने आए हैं। इनमें से एक 18 वर्षीय युवती है, जो 18 मई से लक्षण महसूस कर रही थी और जांच में पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा वसुंधरा इलाके में एक दंपती भी संक्रमित मिले हैं, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे। इन मामलों के बाद जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है और यशोदा अस्पताल समेत अन्य संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है।
क्या कहती है सरकार?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोविड के नए वैरिएंट्स पर नजर रखने और जीनोम सीक्वेंसिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मौसमी बदलाव और लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण फिर से सक्रिय हो सकता है।
आम जनता के लिए सलाह
मास्क पहनना शुरू करें, खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में
खांसी, बुखार, गले में खराश होने पर टेस्ट जरूर करवाएं
नियमित रूप से हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें
बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए
स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि लोग घबराएं नहीं, लेकिन लापरवाही भी न बरतें। अगर सतर्कता रखी गई तो संक्रमण को शुरुआती स्तर पर ही नियंत्रित किया जा सकता है।