- इजराइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है, केवल स्थगित किया गया
नई दिल्ली/श्रीनगर। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि देश की सैन्य ताकत इतनी सक्षम है कि पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को लक्ष्य बनाया जा सकता है। एयर डिफेंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान ने कहा, “पाकिस्तानी सेना चाहे अपना मुख्यालय रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वाह कहीं भी ले जाए, वह हमारी रेंज से बाहर नहीं जा सकता।” इसी बीच, इजराइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है, केवल स्थगित किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान से हाफिज सईद, सज्जाद मीर और जकीउर रहमान लखवी जैसे कुख्यात आतंकियों को भारत को सौंपने की मांग की। सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और अब एक नई रणनीति के तहत जहां भी आतंकी मिलेंगे, उन्हें खत्म किया जाएगा। भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से 9-10 मई को किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का स्वदेशी हथियारों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। ‘आकाशतीर डिफेंस सिस्टम’ और ‘L-70 एयर डिफेंस गन’ ने सभी हवाई खतरों को सफलतापूर्वक नष्ट किया।
सेना प्रमुख का लोंगेवाला दौरा, जवानों को दी बधाई
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सोमवार को राजस्थान के लोंगेवाला सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले सैनिकों की सराहना की और भारतीय वायुसेना व BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा की। पिछले पांच दिनों में यह उनका सेना की पोस्ट पर पांचवां दौरा था। इससे पहले 15 मई को उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर डिवीजन, श्रीनगर, उरी और ऊंची बस्सी की चौकियों का दौरा किया था। उन्होंने इन स्थानों पर भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को बधाई दी थी।