आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के 60 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और अब प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ होती जा रही है। रविवार को हुए दो अहम मुकाबलों ने टूर्नामेंट की दिशा बदल दी। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की शानदार जीत के चलते दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच गईं, साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी फायदा मिल गया और वो भी टॉप-4 में शामिल हो गई। अब सिर्फ एक प्लेऑफ स्लॉट बाकी है।
मैच 59: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने 59 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में राजस्थान की टीम ने भी दम दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने 50 और ध्रुव जुरेल ने 53 रन बनाए, लेकिन टीम अंत तक 209 रन ही बना सकी और मुकाबला 10 रन से हार गई। यह राजस्थान की 10वीं हार थी और इसी के साथ वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए।

मैच 60: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस
दिल्ली में हुए दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 100 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया।
ओपनर्स शुभमन गिल (93*) और साई सुदर्शन (108*) ने पहले विकेट के लिए 200 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर गुजरात को 10 विकेट से जीत दिलाई। ये आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी 10 विकेट से रन चेज जीत थी।
अब तक प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीमें:
- गुजरात टाइटंस – 12 मैचों में 9 जीत (18 अंक)
- पंजाब किंग्स – 12 मैचों में 8 जीत (17 अंक)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 12 मैचों में 8 जीत (17 अंक)
दिल्ली की टीम अब 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, लेकिन उन्हें अब बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और दूसरों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।
राजस्थान और हैदराबाद का आईपीएल 2025 खत्म
राजस्थान 13 में से 10 मैच हार चुकी है और वो 9वें नंबर पर है। उनका अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है, जो अभी सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर है। इस मुकाबले की विजेता टीम ही नंबर-9 पर अपना सीजन खत्म करेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद भी पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। आज उनका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है।
आज का मैच: लखनऊ बनाम हैदराबाद — करो या मरो का मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आज का मैच बेहद अहम है। टीम 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंकों पर है। अगर आज हारती है, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीत के बाद भी उन्हें बाकी दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और मुंबई-पंजाब की हार की दुआ करनी होगी।
वहीं, हैदराबाद की टीम नए खिलाड़ियों को मौका देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
📺 मैच का लाइव टेलीकास्ट
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!