आतंकी हमले से पहले गई थी पहलगाम, पाकिस्तान के दौरे ने और बढ़ाया शक
हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में घिरी हिसार की यूट्यूबर ज्योति पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रही ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट सोमवार को बैन कर दिया गया है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। वहीं, हिसार पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनसे उसके पाक खुफिया एजेंसी से जुड़े होने की आशंका और गहरी हो गई है।
पहलगाम हमले से पहले गई थी कश्मीर, बनाए संदिग्ध वीडियो
जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से कुछ ही समय पहले जम्मू-कश्मीर गई थी, जहां उसने पर्यटक के रूप में संवेदनशील और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाकों की यात्रा की।
उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में गुलमर्ग, डल लेक, पहलगाम और लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक जैसे इलाकों के स्पष्ट दृश्य मौजूद हैं। खास बात यह है कि पैंगॉन्ग इलाका भारत-चीन की एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) के करीब है और सामान्य पर्यटकों की पहुंच सीमित रहती है।
वीडियो में उसने सुरक्षा फेंसिंग, चेकपोस्ट और बॉर्डर इलाकों की संरचना भी दिखाई है, जो किसी आम ट्रैवल व्लॉगर की अपेक्षा काफी अधिक विस्तार से फिल्माई गई है। इन वीडियोज़ को जांच एजेंसियों ने संदिग्ध और सामरिक दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए सुरक्षित कर लिया है।

बॉर्डर एरिया कवर कर रही थी ज्योति, मार्च में गई पाकिस्तान
पुलिस के अनुसार, ज्योति ने अपने चैनल पर पंजाब-राहिस्तान के सीमा क्षेत्रों की भी वीडियोग्राफी की थी, जिनमें अटारी-वाघा बॉर्डर और राजस्थान के थार रेगिस्तान का इलाका शामिल है। इन क्षेत्रों की तस्वीरों और वीडियो में भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गतिविधियों और चौकसी की झलकियां देखी गई हैं।
ज्योति के मार्च 2025 में पाकिस्तान जाने की पुष्टि भी हुई है, जो इस पूरे मामले को और अधिक संदिग्ध बना रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि संभवतः वह भारत की सीमाओं और सुरक्षा संबंधित वीडियो व जानकारियां पाक खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचा रही थी।

जांच एजेंसियों का बढ़ा शक, हो सकती है जल्द गिरफ्तारी
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति के खिलाफ एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने भी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है। जल्दी ही उसके पासपोर्ट, बैंक लेन-देन, डिजिटल कम्युनिकेशन की भी जांच शुरू की जा सकती है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पाकिस्तान में उसने किन लोगों से मुलाकात की और किस उद्देश्य से गई थी।
सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग, अब बनी राष्ट्रीय खतरा
ज्योति के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह खुद को एक ट्रैवल व्लॉगर बताती रही है, लेकिन अब ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उसके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों के संदेह को पुख्ता करने के सुबूत बनते जा रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!