- ड्रोन गतिविधियों के मद्देनज़र देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई
- एयर इंडिया ने मंगलवार को अपनी सभी सीमावर्ती उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव और हालिया ड्रोन गतिविधियों के मद्देनज़र देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एयर इंडिया और इंडिगो सहित प्रमुख एयरलाइंस ने जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, भुज, राजकोट और जामनगर जैसे सीमावर्ती शहरों की सभी उड़ानें एहतियातन रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने मंगलवार को अपनी सभी सीमावर्ती उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, जबकि इंडिगो ने सोमवार देर रात ड्रोन गतिविधि की सूचना मिलने के बाद 6 शहरों के लिए फ्लाइट ऑपरेशंस स्थगित कर दिए।
ब्लैकआउट की स्थिति में लौटाई गई फ्लाइट
सोमवार शाम दिल्ली से अमृतसर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को ब्लैकआउट की स्थिति के कारण बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौटाया गया। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद यह निर्णय लिया गया ताकि किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके।
तीन दिनों में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द
10 मई तक चले भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान देशभर में 500 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं। एयरलाइंस ने यात्रियों को या तो फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल करने का विकल्प दिया है। सबसे ज्यादा असर दिल्ली, अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़ और जोधपुर से आने-जाने वाली उड़ानों पर पड़ा है।

सीजफायर के बाद रेलवे सेवाओं की बहाली शुरू
10 मई को शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। इसके बाद रेल मंत्रालय ने 11 मई से राजस्थान की 27 और पंजाब के फिरोजपुर की 8 ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के आदेश दिए हैं। गुजरात से राजस्थान जाने वाली रात्रिकालीन ट्रेनों को भी बहाल कर दिया गया है।
सरकारी कार्यालयों में भी लौटने लगी सामान्य स्थिति
गुजरात और पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला होने की संभावना है। संकेत हैं कि अब सामान्य प्रशासनिक कार्य पुनः पटरी पर लौटने लगे हैं।