July 5, 2025 2:32 AM

MEA की ब्रीफिंग में खुलासा: पाकिस्तान की खुली पोल, तुर्किये से मंगाए ड्रोन से कर रहा घुसपैठ, लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर हमला

pakistan-turkiye-drones-india-infiltration-failed-op-sindoor

नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को विदेश मंत्रालय, वायुसेना और सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान अब खुलेआम ड्रोन हमलों और वायुसीमा उल्लंघन पर उतर आया है। 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ढांचों को निशाना बनाने के इरादे से पश्चिमी सीमा पर बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश की।

शुक्रवार को भारत सरकार की तरफ से तीन बड़ी अधिकारी मीडिया के सामने आए और इस हमले व भारत की प्रतिक्रिया की जानकारी दी:

  1. विदेश सचिव विक्रम मिसरी – उन्होंने पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन और भारत के जवाबी रुख को लेकर बयान दिया।
  2. कर्नल सोफिया कुरैशी (सेना की प्रतिनिधि) – उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा में कई बार घुसपैठ की और हथियारों से LOC (नियंत्रण रेखा) पर भारी गोलीबारी की।
  3. विंग कमांडर व्योमिका सिंह (वायुसेना की प्रतिनिधि) – उन्होंने वायुसेना की जवाबी कार्रवाई, ड्रोन की पहचान, और भारत द्वारा नागरिक विमानों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

पाकिस्तान ने क्या किया?

🔴 300-400 ड्रोन भारत की सीमा में भेजे गए, जिनमें से कई तुर्किये में बने थे
🔴 36 लोकेशन पर इन ड्रोनों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की — लेह से लेकर सर क्रीक तक।
🔴 LOK (Line of Control) और IB (International Border) दोनों पर भारी गोलीबारी भी की गई।
🔴 पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, पुंछ, मेंढर, उड़ी, राजौरी और उधमपुर जैसे क्षेत्रों में भी आर्टिलरी (तोप) और ड्रोन हमलों की कोशिश की।
🔴 उसने बठिंडा के सैन्य स्टेशन को भी ड्रोन से टारगेट किया, लेकिन भारत ने उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया

भारत ने क्या किया?

✅ भारत की वायुसेना और सेना ने कई ड्रोन मार गिराए, जिनका मलबा जांच के लिए भेजा गया।
✅ भारत ने पाकिस्तान के एक एयर डिफेंस रडार को जवाबी हमले में तबाह किया
✅ भारत ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए नागरिक विमानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा, जबकि पाकिस्तान अपने ही विमानों को ढाल बना रहा था — यानी वो जानबूझकर एयरस्पेस बंद नहीं कर रहा था ताकि भारत की जवाबी कार्रवाई रुक जाए।36 लोकेशन पर तुर्किये से मंगवाए गए ड्रोन से हमला
MEA की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के 36 अलग-अलग स्थानों पर करीब 300 से 400 ड्रोन भेजे। ये सभी ड्रोन तुर्किये निर्मित पाए गए हैं, जिनका मकसद भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली को परखना और खुफिया जानकारी जुटाना था।

भारतीय सेनाओं ने इन प्रयासों को तुरंत नाकाम किया और कई ड्रोन को काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक उपायों से मार गिराया। ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई है कि ये ड्रोन तुर्किये से आए हैं, जिससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ की मंशा भी उजागर हुई है।

वायु क्षेत्र का बार-बार उल्लंघन, बड़ी गोलाबारी
कर्नल कुरैशी के अनुसार, पाकिस्तान ने न केवल ड्रोन से हमला किया, बल्कि नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर हथियारों से गोलाबारी भी की। जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उड़ी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर सेक्टरों में पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों पर निशाना साधा। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक एयर डिफेंस रडार समेत चार हवाई ठिकानों पर प्रभावी हमला किया।

नागरिक विमानों को बनाया ढाल
सबसे गंभीर आरोप यह लगा कि पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। 7 मई को हुए ड्रोन हमले के बाद भी पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया। भारत ने इसका सबूत FlightRadar24 से प्राप्त आंकड़ों के जरिए पेश किया, जिसमें साफ देखा गया कि भारतीय पक्ष ने अपना हवाई क्षेत्र खाली रखा जबकि पाकिस्तानी इलाके में नागरिक विमान उड़ते रहे।

भारतीय वायुसेना की संयमित प्रतिक्रिया
भारतीय वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए संयम बरता, ताकि नागरिक विमानों की सुरक्षा प्रभावित न हो। हालांकि बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने आए एक सशस्त्र UAV को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।

पाकिस्तान की रणनीति: घुसपैठ, भ्रम और ढाल
इस संयुक्त प्रेस वार्ता में यह साफ किया गया कि पाकिस्तान न केवल सैन्य घुसपैठ की कोशिश कर रहा है, बल्कि तुर्किये जैसे देशों से ड्रोन मंगवाकर भारत के खिलाफ आधुनिक रणनीति अपना रहा है। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को घेरने की असफल कोशिश कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि खुद उसका चेहरा अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram