इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के खिलाफ तीखा बयान देते हुए कहा है कि इस संकट की घड़ी में पाकिस्तान अकेला नहीं है, बल्कि चीन और कई खाड़ी देश उसके साथ खड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि इन देशों के साथ रोजाना बातचीत हो रही है और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की स्थिति को मजबूती से रखा गया है।
“भारत के साथ कोई देश नहीं खड़ा”
आसिफ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “भारत आक्रामकता दिखा रहा है, लेकिन दुनिया का कोई देश उसके साथ खड़ा नहीं है। इसके विपरीत, हमारे पास चीन और खाड़ी देशों जैसे मित्र देशों का समर्थन है। संयुक्त राष्ट्र में हमारा पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा जा रहा है।”
LoC पर संघर्ष और भारत के ड्रोन गिराने का दावा
ख्वाजा आसिफ ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के 77 ड्रोन मार गिराए हैं। उनका कहना है कि LoC पर भारतीय सेना के प्रयासों को नाकाम कर दिया गया है और पाक सेना ने “बहादुरी और सूझबूझ से” जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक भारत के हमलों में 31 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 57 से अधिक घायल हैं।
अमेरिका की प्रतिक्रिया: “हम सुलह के लिए मजबूर नहीं कर सकते”
वहीं, इस पूरे विवाद पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने तटस्थ रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका का काम भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकना नहीं है। उन्होंने कहा, “हम दोनों देशों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। ये उनका आपसी मामला है।”
भारत ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी
पाकिस्तान के इन बयानों पर भारत सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार भारत किसी भी भड़काऊ बयानबाज़ी से बचते हुए अपना सैन्य ऑपरेशन “सिंदूर” रणनीतिक रूप से जारी रखे हुए है।
“हम अपने देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत के मंसूबे LoC पर विफल कर दिए गए हैं। हमारी सेना हर मोर्चे पर चौकस है।” – ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, रक्षा मंत्री, पाकिस्तान
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!