भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार में भूचाल | सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

______

बीएसई का सेंसेक्स खुलते ही 78,968 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी में करीब 200 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। निवेशकों में डर का माहौल।

______

जापान के निक्केई और गिफ्ट निफ्टी जैसे ग्लोबल संकेतकों में तेजी थी, लेकिन भारत-पाक के तनाव ने भारतीय बाजार को दबोच लिया।

______

हालांकि, बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स ने 700 अंकों की रिकवरी करते हुए 79,633 का स्तर छू लिया।

______

शुरुआती कारोबार में 2014 कंपनियों के शेयर गिरे, जबकि 327 स्टॉक्स ग्रीन ज़ोन में खुले। डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया।

______

टाइटन कंपनी, एल एंड टी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डॉ रेड्डीज लैब्स जैसे शेयरों में तेजी देखी गई।

______

पावर ग्रिड (-3%), आईसीआईसीआई बैंक (-2%), एचयूएल (-1.5%), रिलायंस(-1.3%) और एचडीएफसी बैंक(-1.21%) में बड़ी गिरावट। मुथूट फाइनेंस10% गिरा – स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा नुकसान।

______

भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और आत्मसंयम के जीवन का मार्ग।

फिटकरी से पाएं बेदाग और निखरी त्वचा, जानें सही इस्तेमाल का तरीका

भारत के 5 और अनसुने तथ्य

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन: जानें खास बातें