- सऊदी अरब के उप-विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर अचानक दिल्ली पहुंचे
- इस दौरे को मध्यस्थता की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा
नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में गहराता तनाव अब अंतरराष्ट्रीय हलकों में चिंता का विषय बन चुका है। इसी कड़ी में सऊदी अरब के उप-विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर अचानक दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरे को मध्यस्थता की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सऊदी अरब के साथ भारत के कूटनीतिक और आर्थिक संबंध बेहद प्रगाढ़ रहे हैं। ऐसे में इस दौरे को केवल औपचारिक न मानकर, तनाव कम करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी दिल्ली पहुंचे थे, जो पश्चिम एशिया में एक और महत्वपूर्ण शक्ति माने जाते हैं।
दोनों देशों के नेताओं से संपर्क में खाड़ी देश
सूत्रों की मानें तो सऊदी और ईरानी प्रतिनिधि दोनों ही पाकिस्तान के नेताओं से भी संपर्क में हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि खाड़ी देश क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए नरम कूटनीति अपना रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि खाड़ी देशों की यह सक्रियता भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और रणनीतिक महत्व को दर्शाती है, खासकर तब जब मामला दक्षिण एशिया की सुरक्षा का हो।
भारत स्पष्ट कर चुका है रुख
भारत पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई थी और इसका उद्देश्य पाकिस्तान की जनता नहीं, बल्कि सीमा पार मौजूद आतंकी नेटवर्क हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा की जा रही अपीलें भारत को किसी दबाव में नहीं ला सकतीं, लेकिन भारत की तरफ से शांति के संकेतों को भी पूरी गंभीरता से देखा जा रहा है।