- नक्सलियों ने कायराना हमला किया है, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं और तीन अन्य घायल हुए
सुकमा। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हमला किया है, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं। हमले में आइईडी ब्लास्ट का इस्तेमाल किया गया, जो तेलंगाना के मूलुगु जिले के वाजेडु गांव के पास हुआ। यह इलाका छत्तीसगढ़ के सुकमा से सटा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि वेंकटपुरम और ईडमिली की पहाड़ियों पर माओवादी छिपे हुए हैं। इस मुठभेड़ में भारी गोलीबारी हो रही है, और ऑपरेशन पूरी ताकत के साथ जारी है। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर मुठभेड़ की पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है।
घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया
घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद एयरलिफ्ट करके रायपुर ले जाया गया है। उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि बचे हुए नक्सलियों को पकड़ कर निष्प्रभावी किया जा सके।
हाल ही में भी हुई थी बड़ी मुठभेड़
गौरतलब है कि 7 मई को भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कई नक्सली मारे गए थे। लगातार दो बड़े ऑपरेशनों से यह साफ है कि सुरक्षा बल नक्सलियों को लेकर कड़ा रुख अपना चुके हैं और उन्हें छिपने का कोई मौका नहीं देने जा रहे।
सुरक्षा तंत्र पर फिर उठे सवाल
बार-बार हो रहे IED ब्लास्ट से यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या जवानों की गश्ती और सुरक्षा योजना में खामियां हैं? नक्सली लगातार सुरक्षाबलों की मूवमेंट को भांपकर छिपकर वार कर रहे हैं। ऐसे में ज़रूरत है ज्यादा तकनीकी निगरानी और स्थानीय नेटवर्क को मजबूत करने की।