- रॉकेट गिरने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया
अमृतसर। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद सीमा से लगे पंजाब के अमृतसर जिले के तीन गांवों में रॉकेट गिरने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। रॉकेट गिरने की पुष्टि खुद एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने की है। घटना रात करीब 11 बजे के आसपास की है, जब सिर्फ 7 मिनट के भीतर छह धमाके सुनाई दिए। हालांकि, इनमें से कोई भी रॉकेट फटा नहीं और माना जा रहा है कि उन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया।
गांवों में दहशत, सेना मौके पर पहुंची
रॉकेट दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांवों में गिरे। घटना की सूचना मिलते ही सेना की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं और सभी संदिग्ध रॉकेट अपने साथ ले गईं। इसके तुरंत बाद इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया, ताकि आगे किसी संभावित हमले से निपटा जा सके।

रक्षा विशेषज्ञों ने जताई गंभीर आशंका
एयरफोर्स से जुड़े दो रक्षा विशेषज्ञों ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस तरह के रॉकेट भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। विशेषज्ञों ने आशंका जताई कि यह पाकिस्तान की ओर से की गई सीमित सैन्य प्रतिक्रिया हो सकती है, जिसे भारत की डिफेंस तकनीक ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया।
पूरे पंजाब में पुलिस की छुट्टियां रद्द
घटना के बाद पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। सिर्फ आपात स्थितियों में उच्च अधिकारियों की अनुमति से ही छुट्टी दी जाएगी। यह आदेश सीधे गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है।

पटाखों पर बैन, शादियों में भी रोक
अमृतसर, मोगा और कपूरथला जिलों में 5 जुलाई तक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां तक कि शादियों और धार्मिक आयोजनों में भी पटाखे नहीं चलाए जा सकेंगे। यह आदेश संबंधित जिलों के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया है, ताकि किसी भी रॉकेट या विस्फोटक की आवाज को गलत न समझा जाए और जनता में अनावश्यक दहशत न फैले।
